Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले काफी लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) के दौरान से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। शुभमन गिल (Shubman Gill) की खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपने आलोचकों को मुँह बंद कर दिया है।

Shubman Gill ने खेली शानदार शतकीय पारी

शुभमन गिल के शतक ने एक साथ खत्म किया इन 4 भारतीय बल्लेबाजों का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच हिस्सा ले रहे हैं। चेन्नई में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 119 रन बनाए थे। जब टीम इंडिया संकट में थी गिल और पंत ने टीम इंडिया को संकट से निकालते हुए शानदार पारी खेली है। गिल ने अपनी पारी के दौरान 176 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत अब टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों का करियर खतरे में पड़ सकता है।

Shubman Gill की पारी से, टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों का करियर खतरे में

शुभमन गिल ने हालिया मैचों में अपनी शानदार शतकीय पारी से टीम इंडिया में अपनी जगह और मजबूत कर ली है। उनकी लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी ने कई खिलाड़ियों के करियर को खतरे में डाल दिया है। गिल की तकनीक, संयम और आक्रामकता ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है, जिससे चार खिलाड़ियों की जगह पर सवाल खड़े हो गए हैं। गिल की शतकीय पारी से टीम इंडिया के केएल राहुल की जगह छिन सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह बनाने में मुश्किल हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए Shubman Gill की जगह पक्की

बाॉर्डर – गावस्कर की पांच टेस्ट मैचों के सीरीज के लिए अब टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शुभमन गिल की जगह पक्की हो गई है। शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब इस शतक के बाद कई सीरीज के लिए अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। अभ उन्हें टीम इंडिया से बाहर निकालना मुश्किल है। शुभमन गिल इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. पृथ्वी शॉ पर आई सहवाग की आत्मा, रणजी में गेंदबाजों को कुटा, 53 गेंदों पर ही ठोक डाले 220 रन

Advertisment
Advertisment