Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुभमन गिल के शतक ने बर्बाद कर दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, कभी नहीं खेल पाएंगे अब ODI क्रिकेट

Shubman Gill

Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारते हुए इंग्लिश टीम को 142 रनों से हराया। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में अपना खाता भी नहीं खोल पाई और 3-0 से भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आखिरी मैच में अपना 7वां वनडे शतक जड़ा है। इस शतक के साथ ही गिल ने 3 खिलाड़ियों के करियर पर अंकुश लगा दिया। अब गिल के रहते उन खिलाड़ियों का टीम में जगह बनाना मुश्किल है।

Shubman Gill के शतक के बाद संकट में इन 3 बल्लेबाजों का करियर

ईशान किशन

Ishan Kishan

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और शुभमन गिल (Shubman gill) के दोस्त ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और उनका टीम में वापसी करना अब मुश्किल ही लग रहा है।

गिल ने अहमदाबाद मैच में 112 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके बाद ईशान के टीम में वापसी के दरवाजे बंद होते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें ईशान वनडे में आखिरी बार अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते दिखे थे। ईशान ने 27 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं इसके बाद वह टीम से बाहर हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में अगला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का आता है। गिल के शतक के बाद गायकवाड़ के वनडे करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऋतुराज ने वनडे में केवल 6 मुकाबले ही खेले हैं जिनमें उन्होंने महज 19.16 की औसत से 115 रन बनाए हैं।

हालांकि गायकवाड़ का प्रदर्शन वनडे में कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए गायकवाड़ को खुद को साबित करने के लिए कुछ और मौके मिलने चाहिए। वह आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते नजर आए थे।

पृथ्वी शॉ

शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के करियर का आगाज किसी फिल्म जैसा था जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाया। लेकिन उसका अंत बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। अपने प्रदर्शन के आधार पर कम उम्र में ही डेब्यू करने वाले पृथ्वी के करियर पर उतनी ही जल्दी ग्रहण भी लग गया। उन्होंने साल 2018 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था और साल 2021 में अपना आखिरी मैच खेला।

अब उनका टीम में वापसी करना मुश्किल ही है क्योंकि टीम में पहले भी शुभमन गिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह पक्कि कर ली है। जिस कारण पृथ्वी को टीम में जगह मिलना अब मुश्किल है। पृथ्वी ने वनडे में 6 खेले हैं जिसमें 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी में जीत सकते ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!