भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और इस सत्र में इनका बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। गिल का अंतर्राष्ट्रीय करियर भी बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
लेकिन आईपीएल 2025 के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल बात यह है कि, इस टूर्नामेंट के दौरान इनका ही साथी खिलाड़ी इन्हें कड़ी टक्कर दे रहा है और कहा जा रहा है कि, एक दिन ये भारतीय टीम में भी इनकी जगह छीन सकता है।
Shubman Gill के लिए खतरा बन रहा है उनका साथी खिलाड़ी

आईपीएल 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला तेजी के साथ रन बरसा रहा है। लेकिन इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में इनके सलामी जोड़ीदार भी रनों का अंबार विकेट के दूसरे छोर पर लगा रहे हैं और कहा जा रहा है कि, वो दिन दूर नहीं है जब साई सुदर्शन इन्हें भारतीय टीम से बाहर भी कर देंगे। आईपीएल 2025 में खेलते हुए साई सुदर्शन ने 5 अर्धशतक जड़ दिए हैं और इसके साथ ही इनका स्ट्राइक रेट भी बेहतर है और ये तेज और स्पिन दोनों ही प्रकार की गेंदबाजी में सहजता के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं।
भारतीय टीम में मिल सकता है मौका
युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने ओडीआई और टी20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पदार्पण कर लिया है। ओडीआई में इन्होंने अभी तक कुल 3 मैच ही खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं। ये दोनों ही अर्धशतकीय पारी इन्होंने दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल कंडीशन में खेली थी। इन्होंने टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए पदार्पण जिम्बाब्वे दौरे पर किया था। हालंकि इस मुकाबले में इन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था। लेकिन जिस हिसाब से ये खेल दिखा रहे हैं उसे देखकर कहा जा रहा है कि, जल्द से जल्द इन्हें भारतीय टीम में मौके दिए जा सकते हैं।
आईपीएल में जमकर गरज रहा है बल्ला
युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर रन बरसा रहा है और इन्होंने इस सत्र में 5 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। इस सत्र में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 52.12 की बेहतरीन औसत और 152.18 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कुल 417 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा है।
इसे भी पढ़ें – ‘तुम PR रख लो, मैं परफ़ॉर्मेंस रख लेता हूँ..’ Sai Sudarshan ने ताबड़तोड़ 52 रन बनाकर दिया BCCI को करारा जवाब, फैंस का भी मिला साथ