Team India

Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में नागपुर के मैदान पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. पहले मुकाबले में जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन इंग्लैंड के लिए यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 50 ओवर के लिए महज 249 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मुकाबले में 4 विकेटों से जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई.

नागपुर के मैदान पर न सिर्फ टीम इंडिया (Team India) ने एकतरफ़ा जीत हासिल की बल्कि नागपुर के मैदान पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), शुभमन गिल (Shubman Gill) और वनडे में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा (Harshit Rana) ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. वहीं भारतीय टीम ने भी नागपुर के मैदान पर 6 साल बाद एक फिर यह कारनामा दोहराते हुए इतिहास रचा. अगर आप भी इस मुकाबले में बने रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

IND VS ENG : FIRST ODI MATCH STATS LIST:

Team India

1. टीम इंडिया ने 6 साल बाद नागपुर के मैदान पर जीता वनडे मुकाबला. 

2. श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया. 

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में अर्धशतक लगाया था.

3. रोहित शर्मा 2024-25 के सीजन के दौरान

16 पारियां
166 रन
औसत – 10.37

4. आर्चर बनाम लेफ्ट हैंड बल्लेबाज (राउंड द विकेट)

201 गेंदें
10 विकेट
औसत 17.90
स्ट्राइक रेट 20.1
इकॉनमी रेट 5.34

5. जडेजा आज के मुकाबले में

स्टंप्स के अंदर: 38 गेंदों पर 3/18
स्टंप के बाहर: 16 गेंदों पर 0/8

6. भारत बनाम इंग्लैंड वनडे में सबसे अधिक विकेट

41 रवीन्द्र जड़ेजा*
40 जेम्स एंडरसन
37 एंड्रयू फ्लिंटॉफ
36 हरभजन सिंह
35 जवागल श्रीनाथ और आर अश्विन

7. जैकब बेथल इंग्लैंड के सबसे युवा बल्लेबाज बने जिन्होंने भारत में हुए वनडे मुकाबले में अर्धशतक लगाया. 

इससे पहले यह रिकॉर्ड जो रुट के नाम था. उन्होंने साल 2013 में मोहाली के मैदान पर नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी.

8. हर्षित राणा तीनों फॉर्मेट में अपनी पहली पारी में 3+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.

टेस्ट: 3/48 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ
टी20आई: 3/33 बनाम इंग्लैंड पुणे
वनडे: 3/53 बनाम इंग्लैंड नागपुर *

9. जोस बटलर ने भारत में खेले वनडे मुकाबले में अपना पहला अर्धशतक लगाया. 

10. वनडे में रूट बनाम जड़ेजा

10 पारियां
133 गेंदें
115 रन
4 बार आउट
औसत 28.75
स्ट्राइक रेट 86.46

केवल ट्रेंट बोल्ट ने वनडे में रूट को जडेजा से अधिक बार आउट किया है।

11. हर्षित राणा द्वारा दिए गए 26 रन भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले किसी खिलाड़ी का सबसे महंगा ओवर है.

12. शमी ने 445 दिनों के बाद टीम इंडिया के लिए कोई वनडे मुकाबला खेला. 

13. हार्दिक पांड्या ने 476 दिनों के बाद खेला कोई वनडे मुकाबला.

14. शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में जड़ा 14वां अर्धशतक. 

15. श्रेयस अय्यर ने नागपुर के मैदान पर जड़ा अपना 19वां ODI अर्धशतक 

16. अक्षर पटेल ने भारत में अपना पहला अर्धशतक लगाया.

17. रविंद्र जडेजा बने पहले खिलाड़ी जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर लिए 600 विकेट और बनाए 6000 रन.

यह भी पढ़े: पिछले एक महीने में वर्ल्ड क्रिकेट के ये 7 दिग्गज खिलाड़ी कर चुके संन्यास का अधिकारिक ऐलान, तीन भारतीय भी शामिल