Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6… Sikandar Raza ने मचाया हंगामा, 33 गेंदों पर शतक, छक्कों की बरसात से जीत दिलाई

Sikandar Raza

Sikandar Raza : क्रिकेट की दुनिया में कई पारी ऐसी होती है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती है. ऐसी ही एक पारी खेली है एक ऐसे खिलाड़ी ने जो कबीले तारीफ है. इस खिलाड़ी ने ऐसी शतकीय पारी खेली जिसके आगे सभी गेंदबाज फाइनल पड़ गए. हम बात जिम्बावे के कप्तान सिकंदर रज़ा की कर रहे हैं. सिकंदर रज़ा ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि सभी लोग इस पारी को देख कर चैन गए और उनकी जम कर तारीफ करने लगे. आइए आपको बताते हैं कि कब कहां और किसके खिलाफ सिकंदर रज़ा ने खेली ताबड़तोड़ पारी.

Sikandar Raza ने खेली ताबड़तोड़ पारी

Sikandar Raza

सिकंदर रज़ा ने ये कप्तानी पारी साल 2024 में खेली थी. मौका था मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर का और मुकाबला था गांबिया से. इस मुकाबले में सिकंदर रज़ा ने ऐसी पारी खेली जिसे देखने के बाद सभी लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. सिकंदर रज़ा ने महज़ 33 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 15 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 133 रन बना डाले थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 309.30 का था. सिकंदर रज़ा ने सिर्फ बाउंड्री से ही 118 रन अपने नाम कर लिए थे.

किसने जीता मुकाबला

वहीं अगर मुकाबले की बात करे तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बावे की टीम ने 344 रन बनाए थे. कप्तान सिकंदर रज़ा की पारी के साथ ही ओपनर्स ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके साथ ही क्लाइव ने नाबाद 17 गेंदों में 53 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गांबिया की टीम महज़ 54 रन बना कर ही पवेलियन लौट गई थी.

जिम्बावे की गेंदबाजी के आगे गांबिया की टीम टिक नहीं पाई और ये मुकाबला गंदी तरह से गवा दिया. जिम्बावे की टीम ने इस मुकाबले को 290 रनों से अपने नाम किया. सिकंदर रज़ा को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें: CSK vs SRH, MATCH PREVIEW IN HINDI: नंबर-10 में ना रहने की दोनों के बीच लड़ाई, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेइंग इलेवन

ये भी पढ़ें : IPL 2025 के प्लेऑफ में इन 4 टीमों की जगह पक्की, RCB और PBKS में से ये टीम बाहर, मुंबई ने जीत के बाद किया कंफर्म

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!