Sikandar Raza: दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है लेकिन जिम्बाब्वे के टी20 कप्तान सिकंदर रजा के घर मातम छा गया है। साल 2025 के आखिरी दिन रजा को ऐसी दुखद खबर मिली, जिससे उनके और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। साल के आखिरी में सिकंदर के छोटे भाई मुहम्मद महदी का अचानक निधन हो गया, जिससे पूरा क्रिकेट जगत दुखी है।
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के छोटे भाई के निधन की खबर जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर साझा की और अपने कप्तान के साथ-साथ उनके परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के छोटे भाई

सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के भाई की अचानक निधन की खबर दिल तोड़ने वाली है। मुहम्मद महदी की उम्र अभी महज 13 वर्ष थी और उन्होंने 29 दिसंबर को हरारे में अंतिम सांस ली। मुहम्मद जन्म से हीमोफिलिया से पीड़ित थे और दुर्भाग्यवश हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया। बता दें कि हीमोफिलिया एक जन्मजात रक्त विकार है, जिसमें खून जमने की प्रक्रिया सही तरह से नहीं हो पाती। इस बीमारी में खून में मौजूद clotting factors (Factor VIII या Factor IX) की कमी होती है। चोट लगने, दांत निकलने या सर्जरी के बाद खून देर तक बहता रहता है।
इसके अलावा कई बार जोड़ों और मांसपेशियों में अंदरूनी ब्लीडिंग भी हो जाती है, जिससे दर्द और सूजन होती है। यह बीमारी अधिकतर पुरुषों में पाई जाती है, जबकि महिलाओं से यह बीमारी उनके बच्चों को हो सकती है। हीमोफिलिया पूरी तरह ठीक नहीं होता, लेकिन सही इलाज और सावधानी से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने सिकंदर रजा के भाई के निधन पर जताया दुख
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के भाई के निधन की खबर को शेयर करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया और लिखा,
“जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) जिम्बाब्वे T20I कप्तान सिकंदर रजा और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है, जिनके प्रिय छोटे भाई मुहम्मद महदी का 29 दिसंबर 2025 को हरारे में 13 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया। मुहम्मद महदी जन्म से हीमोफीलिया से पीड़ित थे और हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उनका दुखद निधन हो गया। उन्हें 30 दिसंबर 2025 को हरारे के वारेन हिल्स कब्रिस्तान में दफनाया गया।”
बोर्ड ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा,
“जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड, प्रबंधन, खिलाड़ी और कर्मचारी इस बेहद कठिन समय में सिकंदर रजा और उनके परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं। अल्लाह उन्हें सांत्वना और शक्ति प्रदान करे और मुहम्मद महदी की आत्मा को शाश्वत शांति प्रदान करे।”
𝗭𝗖 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝗱𝘀 𝗰𝗼𝗻𝗱𝗼𝗹𝗲𝗻𝗰𝗲𝘀 𝘁𝗼 𝗦𝗶𝗸𝗮𝗻𝗱𝗮𝗿 𝗥𝗮𝘇𝗮 𝗼𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗹𝗼𝘀𝘀 𝗼𝗳 𝗵𝗶𝘀 𝗯𝗿𝗼𝘁𝗵𝗲𝗿
Zimbabwe Cricket (ZC) extends its heartfelt condolences to Zimbabwe T20I Captain Sikandar Raza and his family following the untimely passing of his beloved… pic.twitter.com/CVCBwVntEi
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 31, 2025
जिम्बाब्वे के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं सिकंदर रजा
39 वर्षीय सिकंदर रजा (Sikandar Raza) जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। 2013 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सिकंदर अपनी नेशनल टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में जलवा दिखा चुके हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टेस्ट में 22 मैचों में 1434 रन बनाने के साथ ही 40 विकेट भी झटके हैं। वहीं, 153 वनडे में 4476 रन बनाए हैं और 94 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में सिकदंर ने 127 मैचों में 2883 रन बनाने के साथ 102 विकेट लिए हैं।