Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया के खिालफ भारत की हालत काफी खराब नजर आ रही है। भारत ऑस्ट्रेलिया को रन बनाने से रोक नहीं पा रही है और पिछले मैच में भारत खुद रन बनाने में नाकाम रही। भारत की स्थिती को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि अगले यानी मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) से गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्हें आकाश दीप और सिराज की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है-
Melbourne Test से बाहर हो सकते हैं सिराज-आकाश दीप
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा टेस्ट खेला रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली है। अगले टेस्ट में गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सीरीज में पहली बार प्लेइंग में खेलने वाले आकाश दीप को अगले टेस्ट में मैनेजमेंट बेंच पर बैठा सकती है। आकाश से टीम को जैसी उम्मीद थी वह उस पर बिलकुल खड़े नहीं उतरे हैं जिस कारण मैनेजमेंट ऐसा फैसला ले सकती है साथ ही सिराज पिछले 3 मैच से लगातार खेल रहे हैं जिस कारण उन्हें भी आराम दिया जा सकता है।
शमी-कृष्णा की होगी एंट्री?
कप्तान रोहित अपनी तरकश के सभी तीर को आजमाना चाहेंगे जिस कारण वह अगले टेस्ट में बेंच पर बैठ प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकते हैं। उनके साथ ही मोम्मद शमी भी भारत से ठीक होकर ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट है कि अगले टेस्ट से शमी टीम को ऑस्ट्रेलिया में जॉन कर लेंगे। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाजों की सारी रणनीति फेल होती दिखाई दे रही है। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बल्ले से निकले शतक ने भारतीय खिलाड़ियों पर प्रेसर डाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया का इस समय स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन है।
Melbourne Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: RCB की कप्तानी के विकल्प के रूप में सामने आए 4 दावेदार, किंग कोहली इस खिलाड़ी पर भर सकते अपनी हामी