Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सिराज-राहुल का कटा पत्ता, संजू-चहल को मिली जगह, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

सिराज-राहुल का कटा पत्ता, संजू-चहल को मिली जगह, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 1

केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम के प्लेयर्स को बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है, जब उन्हें किसी लंबे समय के लिए ब्रेक मिले लेकिन इस समय टीम इंडिया कोई भी मैच नहीं खेल रही है. हालाँकि, आने वाले समय में वे काफी व्यस्त रहने वाले हैं.

इसी कड़ी में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है.

KL Rahul और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं बाहर

सिराज-राहुल का कटा पत्ता, संजू-चहल को मिली जगह, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 2

दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था, जहाँ पर भारत को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इस श्रृंखला में राहुल (KL Rahul) और सिराज दोनों का ही प्रदर्शन फीका रहा था और ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

राहुल (KL Rahul) को आखिरी वनडे मैच से ड्रॉप भी कर दिया गया था और सिराज काफी महँगे साबित हुए थे. ऐसे में इन दोनों ही प्लेयर्स को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को मिल सकती है जगह

बता दें कि संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिलते हैं. हालाँकि, वनडे क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है.

अगर युजवेंद्र चहल की बात करें तो वे भारत के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें इस श्रृंखला में मौका दिया जा सकता है. चहल भी पिछले कुछ समय से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और ऐसे में उन्हें अब श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.

भारत-श्रीलंका के बीच अगर इस वनडे सीरीज की बात करें तो इसके कार्यक्रम को लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि,ये श्रृंखला साल 2026 में दिसंबर में दोनों टीमों के बीच खेली जा सकती है, जहाँ पर श्रीलंका की टीम भारत का दौरा कर सकती है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, मयंक यादव.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, अभिषेक-जायसवाल का डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!