Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और उस टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ ही साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी मौका नहीं मिला है। हालांकि अभी भी दोनों की टीम में एंट्री हो सकती है। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए यही जानते हैं कि आखिर सिराज और सैमसन किस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम में एंट्री मार सकते हैं।
स्क्वॉड में हो सकती है सिराज-सैमसन की एंट्री
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसके लिए टीम में संसोधन की अंतिम तारीख 12 फरवरी है। यानी कि अगर 12 फरवरी से पहले संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज अपनी काबिलियत साबित कर देते हैं तो उन्हें टीम में मौका मिल सकता है।
साबित करनी होगी अपनी काबिलियत
जैसा कि अब आप जान चुके हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में बदलाव की अंतिम तिथि 12 फरवरी है तो ऐसे में संजू और सिराज को अपनी काबिलियत साबित करनी होगी। संजू सैमसन इंग्लैंड के साथ होने जा रही टी20 सीरीज में अपने बल्ले का दम दिखाकर अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं।
वहीं मोहम्मद सिराज रणजी ट्रॉफी में खेल अपना दम दिखा सकते हैं। ज्ञात हो कि इंग्लैंड टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी जबकि रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से होने जा रही है। इसके अलावा अगर मौजूदा स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी फ्लॉप होते हैं तो भी उन्हें मौका मिल सकता है।
खिलाड़ियों के फ्लॉप होने का मिलेगा फायदा
अगर चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में फ्लॉप रहते हैं तो भी इन दोनों को फायदा हो सकता है। ऋषभ पंत और केएल राहुल के फ्लॉप होने से संजू सैमसन को फायदा मिल सकता है। वहीं मोहम्मद शमी या अर्शदीप सिंह के फ्लॉप होने से सिराज को फायदा मिल सकता है।