Posted inक्रिकेट न्यूज़

सिराज ने अपनी पुरानी टीम से लिया बदला, तो बटलर ने कोहली के गढ़ में लूटी महफ़िल, 8 विकेट से गुजरात टाइटंस की शानदार जीत

Siraj took revenge from his old team, while Butler stole the show in Kohli's stronghold, Gujarat Titans won by 8 wickets

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी आरसीबी बनाम जीटी मैच अब समाप्त हो चुका है और इस मैच को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीत लिया है।

गुजरात की टीम ने इस मैच को 8 विकटों से अपने नाम कर लिया है। गुजरात की टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे जोस बटलर और मोहम्मद सिराज, जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी सहयोग किया। तो आइए इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने बनाए 169 रन

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच हुए मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो कि उनके लिए काफी सही साबित रहा है। इस टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की और आरसीबी की टीम काफी कोशिशों के बावजूद 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 169 रन बना सकी।

इस दौरान आरसीबी की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। जीटी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ 19 रन देकर 3 सफलताएं हासिल की।

आठ विकटों से गुजरात ने दर्ज की जीत

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, 14th Match

170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इस टीम के कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 14 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद जोस बटलर और साईं सुदर्शन ने एक अच्छी साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हालांकि मैच के 13वें ओवर में यह साझेदारी टूट गई। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड ने मैच को आगे बढ़ाया और 18वें ओवर में जाकर इस टीम को जीत दिलाई।

इन खिलाड़ियों ने किया जीत में सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूट

गुजरात टाइटंस की शानदार जीत में कई खिलाड़ियों ने कंट्रीब्यूट किया। लेकिन गेंदबाजी के दौरान सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूशन मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर का रहा है। यह दोनों गेंदबाज काफी किफायती रहे और। इस मैच में सिराज ने तीन वहीं साई किशोर ने दो विकेट लिए।

इसके अलावा अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्ण और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में साई सुदर्शन ने 49 और जोस बटलर ने 73 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 30 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: RCB vs GT मैच में जागा सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम, भुवनेश्वर नहीं, बल्कि इस PAK प्लेयर को बताया स्विंग का सुल्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!