Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

PSL में थप्पड़ कांड से मचा बवाल, मैदान पर धड़ाम गिरा खिलाड़ी, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

PSL

PSL: IPL के साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की लोकप्रियता भी लोगो के बीच देखने को मिल रही है, जिसका लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन इसी बीच पीएसएल (PSL) के मुकाबले में एक अजब-गजब हादसा देखने को मिला। विकेट मिलने के बाद एक अलग ही वाक्या देखा गया।

मंगलवार को हुए मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच के दौरान एक थप्पड़ कांड हो गया। इस कांड के बाद खिलाड़ी मैदान पर गिर गया। जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

PSL में थप्पड़ कांड से मचा बवाल

Ubaid Shah

मंगलवार को मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स मैच के दौरान एक हारान करने वाला थप्पड़ कांड हुआ। जोकि अब सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल हुआ ऐसा कि लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स क्रीज पर मौजूद थे और उबैद शाह ने उन्हें गेंद डाला, जोकि कामरान गुलाम ने लपक ली। विकेट का सेलिब्रेशन कर रहे उबैद शान ने विकेटकीपर उस्मान खान को हाई फाई किया लेकिन वह गलती से उनके सिर पर लग गया और वह तुरंत ही जमीन पर गिर पड़े।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CSP Tamil (@cricketstanposting.tamil)

उबैद शाह ने की शानदार गेंदबाज

इस मैच में उबैद शाह ने काफी शानदार गेंदबाजी की। मुल्तान सुल्तान के खेलने वाले गेंदबाज ने इस मैच में 3 विकेट चटकाए। उन्होने टीम को जीत दिलाने में काफी अहम योगदान निभाई। उबैद ने 4 ओवर में 37 रन देकर विपक्षी टीम के 3 विकेट चटकाए। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें सोशल मीडिया पर उनके थपड़ कांड के लिए काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

मुल्तान सुल्तान को मिली पहली जीत

लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हुए इस मैच में मुल्तान सुल्तान ने 33 रनो से जीत दर्ज की। इस सीजन यह मुल्तान सुल्तान की पहली जीत थी। बता दें अभी तक टीम ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 3 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में 2 अंक के साथ सबसे नीचे 6वें नंबर विराजमान है।

यह भी पढ़ें: दारु का घूंट पीए बिना सोते नहीं Team India के ये 3 बड़े क्रिकेटर, अच्छी नींद के लिए टॉनिक की तरह करते इस्तेमाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!