Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL में र‍िपीट हुआ ‘थप्पड़कांड’… कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ द‍िए तमाचे, BCCI एक्शन लेते हुए इतने सालों के लिए करेगी बैन

BCCI

BCCI: IPL में फैंस को हर रंग देखने को मिलते हैं जहां एक ओर खिलाड़ी स्पोर्टमैनशिप दिखाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों के बीच में झड़प भी देखने को मिलती है। केवल इतना ही नहीं बल्कि यह झड़प कभी-कभी बड़ी लड़ाई का रूप भी ले लेती है। कल के मैच में भी कुछ ऐसा ही देखा गया। 

दरअसल कल दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच मुकाबला खेला गया है जिसे कोलकाता ने 14 रनों से अपने नाम कर लिया। लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुलदीप यादव मे मैच के बाद रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद फैंस BCCI से कुलदीप से आईपीएल से बैन करने की मांग कर रहे हैं।  

कुलदीप ने रिंकू को लगाया थप्पड़

Kuldeep-Rinku

कल शाम दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया। अब इस मैच का एक वीडियो बहुत तेजी से वापरल हो रहा है। जिसमें कुलदीप यादव रिंकू को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे है। 

हुआ यूं कि पहले तो कुलदीप ने रिंकू  को मजाक में एक थप्पड़ जड़ा, उस समय तक सब कुछ ठीक था लेकिन जब कुलदीप ने रिंकू को दूसरा थप्पड़ जड़ा तो वह थोड़े गुस्से में नजर आए। इस घटना के बाद कुछ फैंस का तो कहना है कि BCCI को इस पर एक्शन लेना चाहिए और कुलदीप आईपीएल से बैन लगाना चाहिए थे।    

क्या साल 2008 का भज्जी-श्रीशंत थप्पड़कांड

ऐसा ही एक थप्पड़ कांड आईपीएल के इतिहास में दर्ज है जोकि बेहद गंभीर था। दरअसल आईपीएल के पहले साल यानी 2008 में हरभजन सिंह और श्रीशंत के बीच एक गंभीर लड़ाई देखने को मिली थी। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह और पंजाब किंग्स इलेवन के श्रीशंतके बीच एक मैच के दौरान झड़प हुई यह झड़प बहस में तब्दील हो गई गुस्से में हरभजन ने श्रीशंत को एक थप्पड़  जड़ दिया। उसके बाद श्रीशंत मैदान पर ही रोते  हुए नजर आय़। हालांकि BCCI ने इस घटना को आडे़हाथ लिया और हरभजन को उस सीजन आईपीएल से बैन कर दिया था। 

Delhi Capitals को मिली लगातार दूसरी हार 

इस सीजन अपने प्रदर्शन से रोर मचाने वाली दिल्ली कैपिटल्स अब जीत की पटरी से उतर चुकी है। टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। शुरु के लगातार 4 मैच जीतने वाली डीसी पिछले से फैंस को निराश कर रही है। टीम को आरसीबी और केकेआर के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा। प्वाइंट्स टेबल में डीसी 12 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। अब टीम का अगला मुकाबला 5 मई को सनराइडर्स हैतराबाद के साथ है। 

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma को बर्थडे पर मिला हिटमैन’ वाला गिफ्ट, इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह के साथ कप्तानी पक्की

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!