भारतीय खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। समय-समय पर क्रिकेट की दुनिया में ऐसे खिलाड़ी आते रहते हैं जिनकी तुलना विराट के साथ की जाती है। लेकिन कोई भी खिलाड़ी विराट कोहली के द्वारा स्थापित किए गए मानकों को छू नहीं पाया है।
इन दिनों अब एक और भारतीय खिलाड़ी की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ की जा रही है और ताज्जुब की बात यह है कि, ये खिलाड़ी अब देश छोड़कर USA की टीम में शामिल हो गया है। कहा जा रहा है कि, अगर ये खिलाड़ी अमेरिका न जाता तो फिर ये कोहली के कई रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाता।
Virat Kohli से की जा रही है इस खिलाड़ी की तुलना
यह कोई ताज्जुब की बात नहीं है कि, युवा खिलाड़ियों की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ की जा रही हो। कई मर्तबा पहले भी समर्थकों के द्वारा युवा खिलाड़ियों की तुलना विराट कोहली के साथ की जा रही है। हाल ही में भारत से अमेरिका शिफ्ट हुए क्रिकेटर स्मित पटेल की भी तुलना समर्थकों के द्वारा दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के साथ की जा रही थी। लेकिन बाद में ये अमेरिका चले गए और सभी समीकरण बदल गए हैं।
डोमेस्टिक क्रिकेट में आग उगलता था बल्ला
किसी जमाने में विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट माने जाने वाले खिलाड़ी स्मित पटेल भारतीय डोमेस्टिक सर्किट के जाने माने चेहरे हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप, अंडर23 क्रिकेट वर्ल्डकप जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसके अलावा ये बड़ौदा, गुजरात, त्रिपुरा, गोवा और इंडिया ब्लू, वेस्ट जोन की टीमों के लिए खेला है। लेकिन साल 2021 में ये अमेरिका की टीम के साथ जुड़ गए और इसी वजह से इन्हें भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ा।
कुछ इस प्रकार हैं आकड़े
अगर बात करें पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज स्मित पटेल के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 55 फर्स्ट क्लास मैचों की 90 पारियों में 39.49 की औसत से 3278 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में इनके नाम 47 मैचों में 1408 रन दर्ज हैं और टी20 में इन्होंने 33 मैचों में खेलते हे 778 रन बनाए हैं। इन्होंने हाल ही में अमेरिका की टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है और कनाडा के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश सीरीज से पहले बोर्ड ने गंभीर को दिया तगड़ा झटका, कुमार संगकारा बने चैंपियन टीम के नए कोच