Smriti Mandhana and Palash Muchhal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन कर दी गई है और हर कोई इसके पीछे की वजह जानना चाहता है। सोशल मीडिया पर इस समय कई तरह के रयूमर्स फैल रहे हैं और अफवाहें हैं कि अब यह शादी कभी नहीं हो पाएगी। इन्हीं सब चीजों के बीच पलाश की मां ने काफी कुछ बोला है।
स्मृति-पलाश की शादी हुई पोस्टपोन

दरअसल, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को धूमधाम से शादी होने वाली थी। उससे पहले की सभी रसमें अदा कर ली गई थी। हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित था। लेकिन शादी से पहले स्मृति के पिता की अचानक तबियत बिगड़ गई और इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक उनके पिता को हार्ट अटैक आया था, जिस वजह से वह अस्पताल में भर्ती हुए। इसके बाद शादी को पोस्टपोन कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक स्मृति मंधाना के पिता के बाद पलाश की भी तबीयत बिगड़ी थी और इसके वजह से उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि वह जल्द ही रिकवर होकर घर लौट आए।
Sibling support through tough times. ❤️ Palak Muchhal seen rushing to visit her brother, Palash Muchhal, at a hospital in Goregaon as he recuperates from a recent health scare due to stress. Wishing the talented composer a speedy recovery! 🙏 #PalakMuchhal #PalashMuchhal pic.twitter.com/rLBon7UyTh
— Filmyape (@Filmyape) November 25, 2025
यह भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो कोच गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान कर डाली, अब उसका खामियाजा भुगत रही टीम इंडिया
पलाश की मां ने कही यह बात
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान पलाश मुच्छल की मां ने बताया कि पलाश स्मृति के पिता के काफी क्लोज थे और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से वह काफी ज्यादा दुखी हो गए और उन्होंने ही शादी को पोस्टपोन करने का फैसला किया। पलाश की मां अमिता ने बताया कि पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है। स्मृति से ज्यादा वो दोनों एक दूसरे के क्लोज हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने पर स्मृति से पहले पलाश ने ही फैसला लिया कि उन्हें अभी फेरे नहीं करने, जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते।
उनकी मां ने आगे बताया कि स्मृति के पिता के बीमार पड़ने पर पलाश फूट-फूट कर रो रहे थे। मगर हल्दी की रस्म हो गई थी, जिस वजह से उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था। इसके वजह से रोते-रोते उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें 4 घंटे हॉस्पिटल में रखना पड़ा। IV ड्रिप चढ़ी, ईसीजी हुआ और बाकी दूसरे टेस्ट हुए। रिपोर्ट्स में सब नॉर्मल आया। लेकिन उनका स्ट्रेस लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है।
पलाश की मम्मी ने बताया कि दोनों शादी को लेकर काफी उत्साहित थे और दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे थे। बारात की प्लानिंग भी जोरों शोरों पर थी और उस दौरान पलाश को तकलीफ हो रही थी। मगर उन्होंने बताया नहीं लेकिन जब तकलीफ बढ़ने लगी तो एंबुलेंस बलाई और वह भी अस्पताल में भर्ती हुए।
FAQs
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कब होगी?
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देख, करुण नायर ने पोस्ट कर साधा गंभीर-अगरकर पर निशाना, अश्विन ने भी लिए मजे