भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ शादी करने जा रही हैं। दोनों 23 नवंबर को 7 फेरे लेने वाले हैं और इससे पहले शादी की अन्य रसमें धूमधाम से मनाई जा रही हैं।
इन सब की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी भी नजर आ रही हैं।
23 नवंबर को हो रही स्मृति-पलाश की शादी

काफी सालों से एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली अब स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से दोनों के शादी की अन्य रसमें निभाई जा रही हैं। हाल ही में दोनों की हल्दी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जमकर डांस करते हुए दिखाई दिए।
Palash Muchhal–Smriti Mandhana wedding begins with their haldi ceremony😍❤️ pic.twitter.com/5cNhOsoCtb
— JosD92 (@JosD92official) November 21, 2025
Women’s team members in Smriti Mandhana wedding#TeamIndia pic.twitter.com/L0SJ3jbtTn
— Vishal kr (@vishal_kr_31) November 21, 2025
पीले कपड़ों में नजर आए सभी लोग
इंदौर में 23 नवंबर को स्मृति-पलाश की शादी है और इससे पहले 21 नवंबर को हल्दी की रस्म अदा की गई। इस समारोह में दोनों परिवार के लोगों के अलावा कई दोस्त और महिला क्रिकेटर्स भी दिखाई दिए। समारोह स्थल को पीले रंगों से सजाया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
तस्वीर में, चमकीले पीले रंग के कपड़े पहने मंधाना अपने करीबी लोगों के साथ रस्म निभाते हुए नाचती और हंसती हुई दिखीं। इस दौरान मंधाना (Smriti Mandhana) के मंगतेर यानी पलाश भी चटख पीले रंग के कपड़ों में नजर आए।
Jemi going crazy as expected😭💛 pic.twitter.com/kHjoTMHMH0
— ananya (JEMIMAH’S WORLD CHAMPION version) (@notjemi05) November 21, 2025
साथी खिलाड़ियों ने किया जमकर डांस
स्मृति-पलाश की हल्दी समारोह के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी नजर आई। कइयों ने मंधाना के साथ डांस फ्लोर पर जमकर डांस किया। इस दौरान पलाश भी सभी के साथ थिरकते दिखाई दिए।
भारत की स्टार शेफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स कार्यक्रम में शामिल हुईं। सभी ने समारोह का जमकर लुफ्त उठाया और अभी भी सबकी मस्ती जारी है।