Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, रनों के मामले में दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं

Smriti Mandhana ने रच दिया इतिहास, रनों के मामले में दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक्शन में लौट आई है और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी कर रही है। इस सीरीज की शुरुआत रविवार (21 दिसंबर) को हुई और पहला मैच विशाखापट्ट्नम में खेला गया। इस मैच में स्टार भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना भी नजर आईं, जो पिछले कुछ समय से अपनी शादी के रद्द होने के कारण चर्चा में थीं।

मैदान पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की वापसी ज्यादा खास नहीं रही, क्योंकि उनके बल्ले से 25 गेंदों पर 25 रनों की धीमी पारी आई। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जो अब तक भारतीय महिला टीम की तरफ से किसी भी ने नहीं किया था।

टीम इंडिया के लिए WT20I में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रचा इतिहास

Smriti Mandhana ने रच दिया इतिहास, रनों के मामले में दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं

श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 4000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं। अभी तक भारत की तरह से महिला टी20 में इस कारनामे को किसी ने भी अंजाम नहीं दिया था लेकिन मंधाना ने ऐसा कर दिखाया।

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपने करियर के 154वें मैच में ऐसा किया। अभी तक महिला टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने ही 4000 रनों के आंकड़े को हासिल किया था लेकिन अब उनके क्लब में मंधाना भी शामिल हो गई हैं।

WT20I में स्मृति मंधाना ने पूरे किए 4000 रन

महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी मैच नहीं खेला था। इसी वजह से स्मृति मंधाना भी मैदान पर नजर नहीं आ रही थीं। ऐसे में फैंस को श्रीलंका सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। पहले मैच में मंधाना का चिरपरिचत अंदाज तो नहीं दिखा और उन्होंने 25 गेंदों पर चार चौके की मदद से 25 रन बनाए।

हालांकि, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 4000 रन पूरे करके अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया। बाएं हाथ की यह ओपनर भारत के लिए महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है और अब इस कारनामे को अंजाम देने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज भी बनीं।

मंधाना ने अभी तक 148 पारियों में 29.90 की औसत से 4007 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 31 अर्धशतक भी आए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 123.78 का रहा है। महिला टी20 इंटरनेशनल में मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बल्लेबाज

क्रम बल्लेबाज़ का नाम मैच रन
1 सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) 177 4716
2 स्मृति मंधाना (भारत) 154 4007
3 हरमनप्रीत कौर (भारत) 183 3669
4 चमारी अथापथ्थु (श्रीलंका) 147 3473
5 सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) 146 3431

रोहित और विराट जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हुईं मंधाना

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भले ही भारत के लिए महिला टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी हों लेकिन अगर ओवरऑल लिस्ट का जिक्र करें तो तीसरी खिलाड़ी हैं। जी हां, भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ही 4000 रनों के आंकड़े को हासिल कर पाए थे लेकिन अब मंधाना का नाम भी शामिल हो गया है। रोहित के नाम 4231 रन और विराट के नाम 4188 रन दर्ज हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी साल 2024 में टी20 इंटरनटोनल से रिटायर हो गए थे।

FAQs

महिला टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय कौन हैं?
स्मृति मंधाना
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?
रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्मृति मंधाना

यह भी पढ़ें: आज ही के दिन रोहित शर्मा ने जड़ा था इतिहास का सबसे तेज शतक, बड़े से बड़ा बल्लेबाज नहीं कर सका बराबरी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!