Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, बन गईं ऐसा करने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी

Smriti Mandhana ने रच दिया इतिहास, बन गईं ऐसा करने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्कर श्रीलंका से हो रही है। दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में स्टार भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना भी खेल रही हैं, जो लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं। मंधाना ने हाल ही में महिला टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे किए थे।

वहीं, अब श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 के दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन ही महिला बल्लेबाज कर पाई थीं।

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना 10,000 रन बनाने वाली बनीं चौथी बल्लेबाज

Smriti Mandhana ने रच दिया इतिहास, बन गईं ऐसा करने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी

विशाखापट्ट्नम में श्रीलंका के खिलाफ रविवार (28 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बल्ला खूब चला और उन्होंने 48 गेंदों में 11 चौके व 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। इस दौरान भारतीय ओपनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे कर लिए। मंधाना यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी महिला बल्लेबाज बनीं। मैच से पहले मंधाना को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 27 रनों की दरकार थी, जो उन्होंने आसानी से पूरे कर लिए और इतिहास रच दिया।

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से पहले भारत के लिए महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में दस हजार रन मिताली राज ने पूरे किए थे। उन्होंने यह उपलब्धि साल 2021 में हासिल की थी। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स भी इस आंकड़े को हासिल कर चुकी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में मंधाना चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 4 बल्लेबाज

क्रम बल्लेबाज देश कुल रन
1 मिताली राज भारत 10,868
2 सूजी बेट्स न्यूजीलैंड 10,652
3 शार्लेट एडवर्ड्स इंग्लैंड 10,273
4 स्मृति मंधाना भारत 10,053

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सबसे कम पारियों में पूरे किए 10,000 रन

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन बनाने के कारनामे को सबसे तेज करने के मामले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अन्य दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। मंधाना सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को हासिल करने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने सिर्फ 281 पारियों में ही ऐसा कर दिया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज के नाम दर्ज था, जिन्होंने 291 पारियों का सहारा लिया था। शार्लेट एडवर्ड्स ने 308 और सूजी बेट्स ने 314 पारियां ली थीं। इस तरह मंधाना सबसे आगे निकल गईं।

महिला क्रिकेट में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 10,000 रन

खिलाड़ी का नाम 10,000 रन पूरे करने में ली गई पारियां (ऑल फॉर्मैट)
स्मृति मंधाना 281 पारियां
मिताली राज 291 पारियां
शार्लोट एडवर्ड्स 308 पारियां
सूजी बेट्स 314 पारियां

अब तक ऐसा रहा है स्मृति मंधाना का इंटरनेशनल करियर

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दी थी और कुछ ही सालों में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से खास पहचान बना ली। अब उनके बिना भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी की कल्पना करना भी मुश्किल है। मंधाना ने टॉप ऑर्डर में रन मशीन बनकर भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाई। उनका दबदबा हर एक फॉर्मेट में देखने को मिला है।

टेस्ट में स्मृति मंधाना ने अभी तक 7 मैचों की 12 पारियों में 57.18 की औसत से 629 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में भी स्मृति के आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने अभी तक 117 मैचों की 117 पारियों में 48.38 की औसत से 5322 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 34 अर्धशतक आए हैं। टी20 इंटरनेशनल में मंधाना के नाम 157 मैचों की 151 पारियों में 4102 रन दर्ज हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 29.94 का है। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 124.22 का है। इस फॉर्मेट में भी मंधाना ने 1 शतक और 32 अर्धशतक बनाए हैं।

FAQs

स्मृति मंधाना ने 10,000 रन पूरे करने के लिए कितनी पारियां ली?
281
स्मृति मंधाना के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रन दर्ज हैं?
10,053

यह भी पढ़ें: BCCI जल्द करने जा रहे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, शुभमन गिल का प्रमोशन हुआ तय, रोहित-कोहली को लगेगा झटका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!