Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की सुपरस्टार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है। देश में शायद की कोई होगा जिसने स्मृति का नाम नहीं सुना होगा। स्मृति अपनी बेबाक बल्लेबाजी के अंदाज के लिए जानी जाती हैं।
स्मृति का क्रिकेट करियर देखे तो वह बहुत ही शानदार रहा है और वह उसके लिए चर्चाओं में बनी रहती हैं। हालांकि आज हम उनके प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने वाले हैं। बता दें कि स्मृति फिलहाल अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। वह बॉलीवुड के इस स्टार के साथ शादी रचाने की तैयारी कर रही हैं।
इस बॉलीवुड स्टार के साथ Smriti रचा सकती हैं शादी!
क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है। क्रिकेटर ने बॉलीवुड स्टार से शादी है। अगर बॉलीवुड और क्रिकेट के हमसफर की बात की जाए तो इसकी लिस्ट बहुत ही लंबी है और अब इसी लिस्ट में महिला क्रिकेट की स्टार प्लेयर और भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना भी जुड़ गई हैं। ऐसी खबरें आ रही है की स्मृति इन दिनों किसी बॉलीवुड स्टार को डेट कर रही हैं और जल्द ही उनसे शादी रचा सकती है। वह कोई और नहीं बल्कि सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल हैं। पलाश डायरेक्टर और कंपोजर हैं।
सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार
कई बार दोनों को एक साथ देखा भी गया है। इस साल जब स्मृति की टीम आरसीबी ने WPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था तब भी दोनों को ट्रॉफी के साथ फोटो खींचाते देखा गया था। वह वहां स्मृति को सपोर्ट करने आए थे। एशिया कप 2024 के दौरान जब मंधाना ने अपना जन्मदिन टीम के साथ मनाया था तब पलाश भी वहां मौजूद थे और बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना प्यार दर्शाया था।
इतना ही नहीं दोनों को कई बार एक साथ देखा गया। खबरों की माने तो स्मृति और पलाश जल्द ही शादी कर सकते हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला, बताया क्यों नहीं खेलना चाहते अब लंबा फॉर्मेट