Smriti Mandhana Confirms Her Wedding Cancelled: भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को पलाश मुच्छल के साथ होनी थी। शादी की काफी धूमधाम से तैयारी चल रही थी लेकिन आखिरी मौके पर इसे पोस्टपोन कर दिया गया। तब बताया गया था कि स्मृति के पिता की तबियत खराब होने के कारण यह फैसला लिया गया।
हालांकि, बाद में कुछ और रिपोर्ट्स आईं जिनमें दावा किया गया कि पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को धोखा दिया है और अब शादी शायद नहीं होगी। हालांकि, पलाश की माँ ने कहा था कि शादी बाद में होगी लेकिन अब स्मृति ने खुद पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि उनकी शादी कैंसल हो गई है और उन्होंने अपनी और मुच्छल परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने की भी गुजारिश की है।
पलाश मुच्छल के साथ Smriti Mandhana ने दी शादी कैंसल होने की जानकारी

जब से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी पोस्टपोन होने की जानकरी सामने आई थी, तभी से फैंस को इस स्टार क्रिकेटर की प्रतिक्रिया का इंतजार था, ताकि असली बात पता चल सके। अब मंधाना ने दो सप्ताह बाद इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने शादी कैंसल होने की पुष्टि की। हालांकि, मंधाना ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि शादी कैंसल क्यों हुई।
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और उसमें कहा,
“पिछले कुछ हफ़्तों से मेरे जीवन को लेकर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय खुलकर बोलना जरूरी है। मैं एक बहुत ही निजी इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूँ, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि मेरी शादी रद्द हो गई है। मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं।”
मंधाना ने आगे कहा,
“मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का मौका दें। मेरा मानना है कि हम सभी के पीछे एक महान उद्देश्य है और मेरे लिए वह उद्देश्य हमेशा अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं आशा करती हूं कि मैं यथासंभव लंबे समय तक भारत के लिए खेलती हूं और ट्रॉफी जीतती रहूं और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।”
Smriti Mandhana’s Instagram story. pic.twitter.com/dBB0LZCTlp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2025
इस तरह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी नहीं होगी। इंस्टाग्राम पर शादी कैंसल होने की जानकारी देने के साथ ही स्मृति ने पलाश और उनकी बहन पलक को अनफॉलो भी कर दिया है।
पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर जारी किया बयान
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ही नहीं, पलाश मुच्छल ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा,
“मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग मेरे लिए सबसे पवित्र चीज़ के बारे में बेबुनियाद अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है और मैं अपने विश्वासों पर अडिग रहते हुए इससे विनम्रता से निपटूंगा। जब हम इन बातों पर विचार कर रहे हैं, दुनिया में कई लोग इसके गंभीर परिणामों का सामना कर रहे हैं। मेरी टीम झूठी और अपमानजनक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।”
Instagram story of Palash Muchhal:
“Thank you to everyone who has stood by me with kindness”
He could have just spoken to his mom and emailed his PR team, which I assume is the “everyone” mentioned here pic.twitter.com/iOyqy8QKiR
— Harsh Gill (@Harry_Gill_3) December 7, 2025
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कब होनी थी?
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर शादी को लेकर क्या जानकारी दी?
यह भी पढ़ें: चोट के चलते मैट हैनरी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, इस गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने दिया डेब्यू