Smriti Mandhana vs Mithali Raj Best Batter In ODI: भारत में क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसको देखने वाले और खेलने वालों की संख्या, अन्य खेलों के मुकाबले काफी ज्यादा है। हालांकि, फैंस पहले मेंस टीम के मैचों को ही देखा करते थे और उन्हें ही अपना आदर्श मानते थे लेकिन अब काफी बदलाव हुआ है और महिला टीम ने भी अपने प्रदर्शन के दम पर चर्चा बटोरी है।
भारत में महिला क्रिकेट को पॉपुलर बनाने में कई दिग्गजों का योगदान रहा, जिसमें पूर्व कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं। मिताली ने लंबे समय तक अपने बल्ले से भी जलवा दिखाया लेकिन मौजूदा समय में स्मृति मंधाना का राज है। ऐसे में इन दोनों में भारत की बेस्ट महिला ODI बल्लेबाज कौन है? यह सवाल अक्सर पूछा जाता है। इसी का जवाब हम लेख में देने जा रहे हैं।
स्मृति मंधाना का ODI में भारत के लिए बल्लेबाजी प्रदर्शन

जब कोई दिग्गज अपने करियर में महानता हासिल कर लेता है तो उसकी विरासत को आगे कौन बढ़ाएगा, यह सवाल अक्सर खड़ा होता है। मेंस क्रिकेट में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली का दबदबा देखने को मिला। कुछ ऐसा ही महिला क्रिकेट में हुआ, क्योंकि मिताली राज के बाद उनकी कमी की भरपाई स्मृति मंधाना ने की और वनडे में अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं ।
स्मृति मंधाना ने साल 2013 में अपना ODI डेब्यू किया था और फिर कुछ ही सालों में भारतीय बल्लेबाजी क्रम की बेहद अहम बल्लेबाज बन गईं। इस फॉर्मेट में मंधाना ने अभी तक 117 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 48.38 की औसत से 5322 रन बनाए हैं। वनडे में वो भारत के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उनके नाम 14 शतक हैं, जो कि भारतीय महिला टीम के लिए सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा, उन्होंने 34 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
मिताली राज के ODI में भारत के लिए बल्लेबाजी आंकड़े
भारत में जब महिला क्रिकेट टीम अपनी पहचान बनाने में लगी हुई थी, मिताली राज ने उस समय अपनी दस्तक दी और फिर कुछ ही सालों में भारत की रन मशीन भी बन गईं। काफी समय तक वो अकेले ही भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में संघर्ष करती रहीं और कई बार अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को शर्मिंदगी से बचाया। वो ODI में भारतीय महिला टीम की सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं।
मिताली राज ने साल 1999 में भारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू किया था और 2022 में अपना आखिरी मुकाबला खेला। इस तरह उन्होंने अपने 23 साल के करियर में 232 ODI मैच खेले और इस दौरान 211 पारियों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। मिताली के बल्ले से 7 शतक और 64 अर्धशतक भी आए।
मंधाना और मिताली में कौन है भारत के लिए बेस्ट ODI बल्लेबाज?
भारत के लिए ODI में स्मृति मंधाना और मिताली राज, दोनों के आंकड़े सामने आ चुके हैं। अगर इनकी तुलना करें तो रनों और औसत के मामले में मिताली आगे हैं। हालांकि, शतक के मामले में स्मृति ने बाजी मारी है। वहीं, मंधाना ने मुकाबले भी कम खेले हैं। हालांकि, ये दो अलग-अलग दौर के बल्लेबाजों की तुलना है। ऐसे में हालातों और गेंदबाजों में भी काफी अंतर रहा होगा। वहीं, पहले महिला टीम को उतनी सुविधाएं भी नहीं मिलती थीं। ऐसे में अभी तो यही कहना होगा कि मिताली भारत के लिए वनडे में बेस्ट बल्लेबाज हैं।