Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Update: भारतीय महिला स्टार स्मृति मंधाना के पिता अब पहले से बेहतर हैं और घर वापस लौट आए हैं। मगर अभी तक उन्होंने अपनी बेटी और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और किस वजह से अभी भी दोनों की शादी पर परिवार वालों ने चुप्पी बना रखी है।
स्वस्थ होकर घर लौटे Smriti Mandhana के पिता

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पिता श्रीनिवास को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दें कि स्मृति के पिता को रविवार को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसके बाद स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल ने शादी स्थगित कर दी। हालांकि अब श्रीनिवास खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दे दी है। मगर परिवार ने अभी तक शादी की नई तारीख की घोषणा नहीं की है और न ही कुछ उपडेट दिया है। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अस्पताल प्रबंधन की मानें तो स्मृति के पिता की हालत अब पूरी तरह स्थिर है और उनके दिल की स्थिति भी खतरे की नहीं है। जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने श्रीनिवास की एंजियोग्राफी भी की, जिसमें कोई रुकावट नहीं पाई गई।
स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कही थी ये बात
दरअसल, जब स्मृति (Smriti Mandhana) के पिता अस्पताल में भर्ती हुए तो उनके मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि “सुबह, जब स्मृति के पिता नाश्ता कर रहे थे, उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी ने थोड़ा इंतज़ार किया, यह सोचकर कि वह ठीक हो जाएँगे। लेकिन जब हालत और बिगड़ गई, तो एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले गए, और वह निगरानी में हैं।
तुहिन मिश्रा ने कहा कि स्मृति अपने पिता के बहुत करीब हैं। उन्होंने फैसला किया है कि जब तक वह ठीक नहीं हो जाते, शादी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी जाएगी। उनके पिता निगरानी में हैं और डॉक्टर ने कहा है कि उन्हें ठीक होने तक अस्पताल में रहना होगा। स्मृति स्पष्ट है, वह अपने पिता को ठीक देखना चाहती है और फिर शादी करना चाहती है।”
🚨 𝐆𝐎𝐎𝐃 𝐍𝐄𝐖𝐒: Smriti Mandhana’s father has been discharged from the hospital.
It is understood that doctors performed an angiography and found no blockages.#CricketTwitter Via: India TV pic.twitter.com/Co6ZtIsYoH
— Female Cricket (@imfemalecricket) November 26, 2025
फैंस को है शादी का इंतज़ार
बीते करीब 1 से 2 हफ्ते से पूरे भारतवर्ष में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के शादी की चर्चाएं जोरों पर थी। हर कोई शादी का इंतजार कर रहा था। 23 नवंबर को दोनों 7 फेरे लेने वाले थे। मगर इन सब चीजों की वजह से शादी पोस्टपोन हो गई है और अफवाहें उड़ रही हैं कि अब यह शादी कभी नहीं हो सकेगी। कई मीडिया आउटलेट्स रिपोर्ट से बिहाल्फ पर क्लेम कर रहे हैं कि स्मृति के मंगेतर पलाश ने उन पर चीट किया है, जिसके वजह से शादी को कैंसिल कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पलाश किसी और के साथ भी इंवॉल्व थे, जिस वजह से यह सब हुआ और शायद इन्हीं सब चीजों की वजह से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है और इंडिया की अन्य साथी खिलाड़ियों ने भी तमाम शादी की तस्वीरें हटा दी हैं।
FAQs
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कब होगी?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को खली इन 3 खिलाड़ियों की कमी, अगर होते तो 2-0 से विजयी होता भारत