तो इस डर के कारण अर्जुन तेंदुलकर ने छोड़ा था योगराज सिंह का ट्रेनिंग कैंप, युवी के पापा ने बता दिया पूरा सच 1

Arjun Tendulkar: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज योगराज सिंह एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने विवादित बयान के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, हालांकि अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर ऐसी बात कही है, जिससे एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है।

बता अर्जुन तेंदुलकर योगराज के क्रिकेट ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग के लिए जाया करते थे, लेकिन कुछ समय के बाद वह कैंप में वापस नहीं लौटे। अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।

Arjun Tendulkar केवल 12 दिन रहे कैंप का हिस्सा

Arjun Tendulkar

बता दें दिग्गज क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर कुछ  दिन के लिए पूर्व तेज गेंदबाज और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के ट्रेनिंग कैंप में जाया करते थे। अर्जुन योगराज के ट्रेनिंग कैंप में केवल 12 दिन के लिए ही गए थे जिसके बाद वह दोबारा कैंप में नहीं गए।

बता दें कैंप में जाने के बाद अर्जुन के प्रदर्शन में कुछ सुधार भी आया था। इस ट्रेनिंग के बाद अर्जुन ना केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में अच्छे हो रहे थे। कैंप से जाने के बाद अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में एक शतक भी जड़ा।

आखिर क्यों छोड़ा अर्जुन ने योगराज का ट्रेनिंग कैंप

युवराज सिंह के पिता ने अब इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि आखिरी क्यों अर्जुन तेंदुलर दोबारा कैंप लौटकर नहीं आए थे। उन्होंने कहा कि “सचिन का बेटा यहां आया था 12 दिनों के लिए और फिर उसने शतक मारा। जब उसने शतक मारा और फिर वो आईपीएल में भी आया तो लोगों को डर लगने लग गया कि उसका नाम इसके (योगराज) के साथ चिपक जाएगा। आप मेरी बात समझ रहे हो ना? लोग इससे बहुत डर रहे थे।”

युवराज सिंह से की थी अर्जुन की तुलना

जब अर्जुन तेंदुलकर योगराज के यहां ट्रेनिंग करते थे उस दौरान अर्जुन में के खेल में बदलाव देखने को मिल थे। उनकी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी  में भी सुधार हो रहे थे। जिसके बाद योगराज ने अर्जुन की तुलना युवराज से की थी। उन्होंने कहा कि अर्जुन के अंदर युवराज जितना बड़ा खिलाड़ी बनने की काबिलियत है। बस उस काबिलियत को निखारने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: कभी टीम इंडिया की आन-बान-शान था ये खिलाड़ी, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचा करियर