Mohammed Shami Team India: वर्ल्ड कप 2023 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हमें लास्ट कुछ समय से इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर नहीं आ रहे हैं और आगे भी वह नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्होंने काफी बड़ी कंट्रोवर्सी कर दी है। तो आइए जानते हैं क्या है मामला और किस वजह से अब मोहम्मद शमी का इंडिया के लिए खेलना मुश्किल लग रहा है।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से नहीं मिला मौका
बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 2023 वर्ल्ड कप के दौरान इंजरी हुई थी और इस इंजरी से रिकवर होने में उन्हें काफी ज्यादा समय लगा। वह साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इंडिया ए के लिए खेलते नजर आए। उस दौरान उन्होंने टी20 और वनडे में कुछ मुकाबले खेले। इसके बाद फिर वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आए। उन्होंने वहां अच्छा खासा प्रदर्शन किया।
लेकिन उनमें पहले जैसी बात नहीं नजर आ रही थी। इसके बाद से ही वह इंडियन टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें किसी भी फॉर्मेट के लिए नहीं चुना गया। इसको लेकर कुछ समय पहले जब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि हमारे पास शमी को लेकर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है।
शमी के फिटनेस पर था इशू

बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान काफी रस्टी नजर आ रहे थे और उससे पहले भी उनके गेंदबाजी में वो धार नहीं देखने को मिल रही थी। इसी चीजों की वजह से उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा था। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया उसके कुछ समय बाद मोहम्मद शमी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “मैं फिट हूं और मेरा चयन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा की आज जानना चाहेंगे तभी तो जान सकेंगे।
दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने कहा था कि हमारे पास सभी को लेकर कोई जानकारी अवेलेबल नहीं है। वह फिट हैं या नहीं। इसी पर अब बीसीसीआई के बड़े अधिकारी ने काफी बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि शमी की बात पूरी तरह से सच नहीं है।
बीसीसीआई अधिकारी ने कही ये बात
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक टॉप ऑफिशियल का कहना है कि मैनेजमेंट चाह रही थी कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका दिया जाए और इसके लिए मैनेजमेंट ने शमी से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलने को भी कहा था, ताकि उनका फिटनेस टेस्ट हो सके।
मगर उन्होंने खेलने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार शमी ने खुद को पूरी तरह से फिट न बताकर सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था और इसी वजह से उसके बाद से उन्हें मौका नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि शमी से कई बार कांटेक्ट करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने इसका कोई भी सही तरीके से जवाब नहीं दिया।
FAQs
मोहम्मद शमी की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान, लॉस एंजिल्स जायेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, अभिषेक, गिल, जायसवाल, अर्शदीप……