Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोई किसी का भतीजा, तो कोई है भांजा, इन 4 भारतीय क्रिकटर्स के रिश्तेदार जल्द टीम इंडिया में करेंगे डेब्यू

Some are nephews and some are nephews, relatives of these 4 Indian cricketers will soon debut in Team India.

Team India:भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन अब मैदान पर उतरने को तैयार हैं हमारे चहेते क्रिकेटर्स के “खास रिश्तेदार”। जी हां, अब नज़र सिर्फ़ विराट, रोहित या सहवाग पर नहीं, बल्कि उनके घर के उभरते सितारों पर भी है। कोई किसी का भतीजा है, कोई भांजा, तो किसी ने क्रिकेट को विरासत में पाया है।

आने वाले दिनों में ये नाम न सिर्फ़ घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले हैं, बल्कि टीम इंडिया के दरवाज़े पर भी दस्तक देने की तैयारी कर चुके हैं।

विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली

कोई किसी का भतीजा, तो कोई है भांजा, इन 4 भारतीय क्रिकटर्स के रिश्तेदार जल्द टीम इंडिया में करेंगे डेब्यू 1

इनमें सबसे चर्चित नाम है विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली का, जो एक उभरते लेग स्पिनर हैं और जल्द दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में दिखेंगे। बता दे ये खिलाड़ी विराट कोहली के ही कोच राजकुमार शर्मा से वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग लेता है। तो वहीं आर्यवीर कोहली को नीलामी की सी कैटेगरी में रखा गया है।

दरअसल, पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने दिल्ली अंडर 16 में रजिस्ट्रेशन कराया था। और तो और आर्यवीर सहवाग आईपीएल के दौरान अपने चाचा के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी में नजर आते थे लेकिन अब ये खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखाई देगा।

वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर

भारत के तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए थे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से शाहबाज अहमद के बदले ट्रेड किया गया था। लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी में मयंक को कोई खरीदार नहीं मिला। 30 लाख के बेस प्राइस पर उनका नाम आया, मगर किसी फ्रेंचाइज़ी ने बोली नहीं लगाई।

मयंक एक बाएं हाथ के स्पिनर और शानदार फील्डर हैं। वह पहले पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2023 में उन्होंने हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्यू किया था और तीन मैचों में केवल एक विकेट ले पाए थे।

Also Read: ‘बचा लो, मेरा दम घुट रहा है…’ लिफ्ट में फंसे UPSC छात्र की आखिरी कॉल सुन कांप उठे लोग

2024 में RCB की ओर से उन्होंने पांच मुकाबले खेले लेकिन इस बार भी सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर सके। अभी तक आईपीएल में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है।

वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर 

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने घरेलू सत्र से पहले मुंबई की टीम छोड़ दी है। उन्हें लगातार मौके नहीं मिल रहे थे, इसलिए उन्होंने पुडुचेरी से खेलने का फैसला किया।

26 साल के अरमान ने मुंबई के लिए अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.57 की औसत से 769 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज हैं। MCA ने उन्हें NOC भी दे दिया है। अरमान ने 2023 में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था। 

युवराज सिंह के भतीजे अर्जुन तेंदुलकर का सफर जारी

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह के भतीजे और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में गोवा की ओर से खेलने का मौका मिला। मुंबई के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 48 रन दिए और बल्ले से 9 रन बनाए।

दूसरे मुकाबले में उन्होंने बेहतर नियंत्रण दिखाया और 3 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए। तीसरे मैच में आंध्र के खिलाफ उन्होंने फिर से कड़ी मेहनत की, और अब उनका ध्यान अगली चुनौती पर है।

अर्जुन एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो लगातार अपनी स्पीड, लाइन और लेंथ पर काम कर रहे हैं। उनके पास बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता है, जिससे वह एक उभरते हुए ऑलराउंडर के रूप में सामने आ रहे हैं।

उनके खून में क्रिकेट है, और मेहनत के दम पर वह आने वाले समय में बड़ा नाम बना सकते हैं।

Also Read: इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया एजबेस्टन में अपना अंतिम टेस्ट, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!