युवा भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इस ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और इस दौरे पर इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने मेलबर्न के मैदान में खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इन्होंने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान 189 गेदों में 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। अब सभी तरफ नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की तारीफ की जा रही
है और लोग इनके बारे में जानने को लेकर इच्छुक हैं। आज के इस लेख में हम आपको नीतीश कुमार रेड्डी के जीवन से जुड़ी हुई रोचक बातों को बताएंगे।
Nitish Kumar Reddy से जुड़ी हुई रोचक बातें

- ये भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं।
- 114 रनों की पारी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आठवें नंबर पर विदेशी बल्लेबाजों के द्वारा लगाई गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है।
- विदेशी सरजमीं पर आठवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)।
- वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर इन्होंने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की थी और यह साझेदारी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी।
- नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के पिता ने इनके क्रिकेट करियर को सँवारने के लिए नौकरी छोड़ दी थी।
- एक मर्तबा इन्हें विराट कोहली के बॉडी-गार्ड ने सेल्फ़ी लेने से मना कर दिया था।
- आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी खेली है।
- ये इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इसे भी पढ़ें – रणजी क्या नेपाल-भूटान से भी खेलने लायक नहीं बचा ये खिलाड़ी, लेकिन अजित अगरकर की मेहरबानी से खेल रहा हर मैच