6,6,6,6,6,6,6.... किसी ने डबल हंड्रेड तो किसी ने हंड्रेड, भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड, अफ्रीका के खिलाफ ठोके 603 रन 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला और उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए.

अफ्रीका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजों का कोहराम देखने को मिला और उन्होंने अफ़्रीकी गेंदबाजों की खूब पिटाई की. इस मैच में किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक तो किसी ने शतक लागाकर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए. भारत ने इस मैच पहले बैटिंग करते हुए 603 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.

Advertisment
Advertisment

Shafali Verma ने ठोकी डबल सेंचुरी

6,6,6,6,6,6,6.... किसी ने डबल हंड्रेड तो किसी ने हंड्रेड, भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड, अफ्रीका के खिलाफ ठोके 603 रन 2

भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने इस मुकाबले में दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. शेफाली ने इस मुकाबले में 197 गेंदों पर 205 रनों स की पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अपनी इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 8 जबरदस्त छक्के भी जड़े.

शेफाली टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने 194 गेंदों इस कारनामे को अंजाम दिया और ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

स्मृति मंधाना ने लगाया शतक

टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में शतकीय साझेदारी की. उन्होंने शेफाली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी की. स्मृति ने इस मैच में 161 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रनों की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

स्मृति मंधाना का ये टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक है. मंधाना और शेफाली की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ने 603 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत ने जब 600 रनों का आंकड़ा पार किया तो उन्होंने 6 विकेट खोये थे और इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी घोषित कर दी.

हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भी खेली बेहतरीन पारी

दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने मोर्चा संभाला और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इस मुकाबले में कप्तान कौर ने 115 गेंदों पर 69 रन बनाए. तो वहीं ऋचा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 86 रनों की महतवपूर्ण पारी खेली. इन सबके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अर्धशतक बनाया.

जेमिमा ने इस मैच में 55 रनों की पारी खेली और अहम योगदान दिया. इन खिलाड़ियों के दम पर ही भारत ने इतना विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: टीम इंडिया के लिए 48 शतक लगाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी