Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

किसी ने दबाई छाती, तो किसी ने किया पंखा, कोच के मैदान पर ही दम तोड़ने वाला VIDEO आया सामने

किसी ने दबाई छाती, तो किसी ने किया पंखा, Coach के मैदान पर ही दम तोड़ने वाला VIDEO आया सामने

Dhaka Capitals Coach Death: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हमें गेंद लगने या फिर दो फील्डर्स के आपस में टकराने से दुर्घटना या फिर किसी की जान जाने की खबर सुनने को मिलती है। हालांकि, इस बार ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक लोकप्रिय टीम के सहायक कोच की मैच के पहले प्री-रूटीन के दौरान अचानक बेहोश होकर गिरने की जानकारी सामने आई और फिर अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह कोच कोई और नहीं, बल्कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शामिल ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच (Coach) महबूब अली जाकी थे। अब जाकी के अंतिम पलों का वीडियो सामने आया है, जहां उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

ढाका कैपिटल्स के कोच (Coach) को मैदान पर ही बचाने का किया गया प्रयास लेकिन नहीं मिली सफलता

किसी ने दबाई छाती, तो किसी ने किया पंखा, कोच के मैदान पर ही दम तोड़ने वाला VIDEO आया सामने

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से हुई। टूर्नामेंट में 27 दिसंबर को तीसरा मैच ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स के बीच खेला गया। हालांकि, इस मैच से पहले हड़कंप मच गया, क्योंकि ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच और जाने माने तेज गेंदबाजी कोच महबूब अली जैकी मैच शुरू होने कुछ समय पहले अचानक मैदान पर गिर गए और इसके बाद उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि जब महबूब अली जैकी बेहोश होकर गिरे तो उन्हें बचाने का काफी प्रयास मैदान पर ही किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है है कि जैकी की छाती को दबाया जा रहा है। वहीं कोई पंखे से हवा भी कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आप भी देखिए वीडियो:

बता दें कि महबूब अली जैकी तब सुर्ख़ियों में आए, जब 2016 में संदिग्ध एक्शन वाले तस्कीन अहमद की सुधार करने में मदद की। तेज गेंदबाजों के लिए महबूब कोच के रूप में काफी मददगार साबित हुए। भारत के एमआरएफ पेस फाउंडेशन की तर्ज पर महबूब भी बांग्लादेश में पेसर्स के लिए अकेडमी खोलना चाहते थे।

ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच की मौत के बावजूद मैच को नहीं किया गया पोस्टपोन

महबूब अली जैकी के निधन के बावजूद बांग्लादेश प्रीमियर लीग का तीसरा मैच तय समय पर हुआ। हालांकि, मैच की शुरुआत से पहले ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स के खिलाड़यों ने कुछ समय के लिए मौन रखा। मैच में ढाका कैपिटल्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजशाही वॉरियर्स ने 20 ओवर में 132/8 का स्कोर बनाया, जिसमें सबसे ज्यादा 37 रन का योगदान टीम के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका कैपिटल्स ने 18.5 ओवर में 134/5 का स्कोर बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली। ढाका कैपिटल्स के लिए अब्दुल्लाह अल मॉमून ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 45 रन बनाए।

FAQs

किस टीम के सहायक कोच (Coach) की मौत हुई?
ढाका कैपिटल्स
ढाका कैपिटल्स ने BPL के मौजूदा सीजन के अपने पहले मैच में कितने विकेट से जीत दर्ज की?
5 विकेट

यह भी पढ़ें: आंकड़ों से सैयद मुश्ताक खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द में खेलेगा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!