Dhaka Capitals Coach Death: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हमें गेंद लगने या फिर दो फील्डर्स के आपस में टकराने से दुर्घटना या फिर किसी की जान जाने की खबर सुनने को मिलती है। हालांकि, इस बार ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक लोकप्रिय टीम के सहायक कोच की मैच के पहले प्री-रूटीन के दौरान अचानक बेहोश होकर गिरने की जानकारी सामने आई और फिर अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह कोच कोई और नहीं, बल्कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शामिल ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच (Coach) महबूब अली जाकी थे। अब जाकी के अंतिम पलों का वीडियो सामने आया है, जहां उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।
ढाका कैपिटल्स के कोच (Coach) को मैदान पर ही बचाने का किया गया प्रयास लेकिन नहीं मिली सफलता

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से हुई। टूर्नामेंट में 27 दिसंबर को तीसरा मैच ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स के बीच खेला गया। हालांकि, इस मैच से पहले हड़कंप मच गया, क्योंकि ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच और जाने माने तेज गेंदबाजी कोच महबूब अली जैकी मैच शुरू होने कुछ समय पहले अचानक मैदान पर गिर गए और इसके बाद उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि जब महबूब अली जैकी बेहोश होकर गिरे तो उन्हें बचाने का काफी प्रयास मैदान पर ही किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है है कि जैकी की छाती को दबाया जा रहा है। वहीं कोई पंखे से हवा भी कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आप भी देखिए वीडियो:
🚨 Massive Heart Attack & Death on the Cricket Field 💔
– During the BPL, Dhaka Capitals’ assistant coach Mahbub Ali
– Suffered a massive heart attack during the warm-up, just before the opening match of the BPL.
– He was rushed to a nearby hospital but was declared dead.If we… pic.twitter.com/fwO3lmQdtZ
— Jara (@JARA_Memer) December 28, 2025
बता दें कि महबूब अली जैकी तब सुर्ख़ियों में आए, जब 2016 में संदिग्ध एक्शन वाले तस्कीन अहमद की सुधार करने में मदद की। तेज गेंदबाजों के लिए महबूब कोच के रूप में काफी मददगार साबित हुए। भारत के एमआरएफ पेस फाउंडेशन की तर्ज पर महबूब भी बांग्लादेश में पेसर्स के लिए अकेडमी खोलना चाहते थे।
ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच की मौत के बावजूद मैच को नहीं किया गया पोस्टपोन
महबूब अली जैकी के निधन के बावजूद बांग्लादेश प्रीमियर लीग का तीसरा मैच तय समय पर हुआ। हालांकि, मैच की शुरुआत से पहले ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स के खिलाड़यों ने कुछ समय के लिए मौन रखा। मैच में ढाका कैपिटल्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजशाही वॉरियर्स ने 20 ओवर में 132/8 का स्कोर बनाया, जिसमें सबसे ज्यादा 37 रन का योगदान टीम के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका कैपिटल्स ने 18.5 ओवर में 134/5 का स्कोर बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली। ढाका कैपिटल्स के लिए अब्दुल्लाह अल मॉमून ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 45 रन बनाए।