भारत देश में क्रिकेट को केवल एक खेल की तरह नहीं बल्कि धर्म की तरह देखा जाता है। क्योंकि, भारत का हर एक नागरिक क्रिकेट खेल का दीवाना है और इस खेल के प्रति काफी जुनूनी है। जबकि भारत में लगभग हर एक बच्चा क्रिकेटर बनना भी चाहता है। लेकिन हर किसी का क्रिकेट खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाता। हालांकि, कुछ युवा खिलाड़ियों के पास काफी टैलेंट होता है।
लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ता है या अपने टैलेंट को दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है। हालांकि, टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के बेटों को क्रिकेट खेलने में कोई दिक्कत नहीं आती है और आराम से क्रिकेट की लोकप्रिय टी20 लीग में खेल रहें हैं। हालांकि, टैलेंट में यह स्टार किड्स गली क्रिकेटर से भी बेकार हैं।
इन स्टार खिलाड़ियों के बेटों को मिला मौका
आपको बता दें कि, अभी टीम इंडिया के कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे अब क्रिकेट में अपना नाम बना रहें हैं। लेकिन इन युवा प्लेयरों का नाम उनके पिता के चलते ज्यादा लिया जाता है। क्योंकि, हम बात कर रहें हैं महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटों की।
सचिन-द्रविड़ के बेटे अब अब काफी बड़े हो गए हैं और जल्द ही अब इन दोनों खिलाड़ियों का टीम इंडिया में डेब्यू हो सकता है। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। जबकि राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। अर्जुन और समित को लोकप्रिय टी20 लीग में खेलने का मौका मिल चुका है।
दोनों खिलाड़ियों का हो चुका है डेब्यू
बता दें कि, अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने का मौका मिल चुका है। जबकि समित द्रविड़ को कर्नाटक प्रीमियर लीग में इस सीजन खेलने का मौका मिला है। लेकिन यह दोनों ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अबतक किसी को भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
जिसके चलते सोशल मीडिया पर कुछ फैंस का मानना है कि, इनसे अच्छा क्रिकेट गली के खिलाड़ी खेलते हैं। जबकि कुछ फैंस का मानना है कि, अगर सचीन और राहुल द्रविड़ के बेटे हैं। इस लिए इन्हें मौका मिल जा रहा है।
कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
बात करें अगर, अर्जुऩ तेंदुलकर के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अबतक कुल 5 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 3 विकेट हैं और बल्ले से 1 पारी में उन्होंने 14 रन बनाए थे। अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल में डेब्यू साल 2023 में हुआ था।
हालांकि, अबतक उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया है। जबकि समित द्रविड़ ने महाराजा टी20 लीग के अपने डेब्यू मैच में 7 रन बनाए थे। जबकि अबतक समित द्रविड़ ने इस लीग में 7 पारियों में 77 रन बनाए हैं।