IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम IND vs NZ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर भारतीय टीम ‘WTC फाइनल 2025’ के करीब पहुँच सकती है।
IND vs NZ सीरीज के लिए जल्द से जल्द बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा टीम का भी ऐलान किया जाएगा। लेकिन IND vs NZ सीरीज से पहले खेल प्रेमियों को एक तगड़ा झटका लग चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम का कप्तान बुरी तरह से इंजर्ड हो गया है।
IND vs NZ सीरीज से पहले चोटिल हुआ टीम का कप्तान
IND vs NZ सीरीज का आगाज महज कुछ ही दिनों के बाद होगा और सभी खेल प्रेमी भी इस शृंखला के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही एक बुरी खबर सुनने को भी मिली है और इसी वजह से समर्थकों के खेमें में मायूसी भी देखी जा रही है। दरअसल बात यह है कि, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेंबा बवूमा चोटिल हो गए हैं।
🚨📰 Temba Bavuma is doubtful for South Africa’s Test series vs Bangladesh after injuring himself during the second ODI vs Ireland #T20WorldCup #INDvPAK #INDvsPAK #INDvsBAN #INDvBAN #SanjuSamson #HardikPandya #PAKvENG pic.twitter.com/Eq591KNdII
— Cricketism (@MidnightMusinng) October 6, 2024
तेंबा बवूमा का कंधा हुआ चोटिल
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वक्त आयरलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज में टीम के पास 2-0 की अजेय बढ़त हो गई है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में तेंबा बवूमा को बल्लेबाजी के दौरान बाएं कोहनी में चोट लग गई और इसके बाद ये फील्डिंग करने के लिए भी मैच में नहीं आए। इनकी अनुपस्थिति में रीज़ा हेंड्रिक्स को मैनेजमेंट ने फील्डिंग के लिए भेजा था। अब बवूमा की अनुपस्थिति में आखरी मैच में रस्सी वैन डेर डुसेन कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
कुछ इस प्रकार हैं तेंबा बानुमा के आकड़े
अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेंबा बवूमा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 42 ओडीआई मैचों की 41 पारियों में 44.75 की औसत और 88.71 की औसत से 1611 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।