Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दक्षिण अफ्रीका के कोच ने ‘grovel’ वाले बयान पर तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया क्या था उसका सही मतलब?

दक्षिण अफ्रीका के कोच ने 'grovel' वाले बयान पर तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया क्या था उसका सही मतलब?

Shukri Conrad on ‘grovel’ controversy: भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कॉनराड आए थे और उन्होंने गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को घोषित करने के पीछे का जो कारण बताया था, उससे काफी विवाद बढ़ गया था।

शुक्री कॉनराड ने कहा था कि वह चाहते थे कि भारत गिड़गिड़ाने (grovel) जैसा महसूस करे। कॉनराड का यह बयान तमाम भारतीय दिग्गज और फैंस को नहीं पसंद आया। अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हेड कोच ने अपने उस बयान को लेकर सफाई पेश की और कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।

‘grovel’ वाले बयान को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर South Africa के हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी

दक्षिण अफ्रीका के कोच ने 'grovel' वाले बयान पर तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया क्या था उसका सही मतलब?

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को भारत के खिलाफ विशाखापट्ट्नम में हारने के कारण तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से गंवानी पड़ी। तीसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच शुक्री कॉनराड आए और उन्होंने स्वीकार किया कि उनके ‘grovel’ वाले बयान ने उनकी टीम की उपलब्धि को कम करने का काम किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका कोई “दुर्भावनापूर्ण” इरादा नहीं था।

शुक्री कॉनराड ने कहा,

“सोचने पर, मेरा इरादा कभी भी किसी को नाराज़ करने या किसी का अनादर करने का नहीं था। क्या मैं इससे बेहतर शब्द चुन सकता था? हाँ, मैं ज़्यादा समझदार हो सकता था। इसने लोगों को अपने संदर्भ में इसे रखने के लिए खुला छोड़ दिया।”

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हेड कोच ने आगे कहा कि वह आगे से अपने शब्दों को ध्यान में रखेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शायद उनके कमेंट के कारण ही वनडे सीरीज प्रतिस्पर्धी रही और टी20 सीरीज भी दिलचस्प हो गई। उन्होंने कहा,

“अब मैं इस बात का ध्यान रखूंगा कि मैं कौन सा शब्द इस्तेमाल करूं, क्योंकि हर चीज का संदर्भ मायने रखता है। यह अफसोस की बात है, लेकिन हो सकता है कि इसने वनडे सीरीज में जान डाल दी हो—और भारत के जीतने के साथ, यह टी20 सीरीज को और भी दिलचस्प बना देता है।”

शुक्री कॉनराड के बयान की कई दिग्गजों ने की थी आलोचना

भारत का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हेड कोच ने जो बयान दिया था, उससे काफी सारे दिग्गज नाराज नजर आए थे। इसमें पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल था। कुंबले और गावस्कर ने कॉनराड से अपनी टिप्पणी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। भारी हंगामे के बाद, कॉनराड ने आखिरकार अपनी गलती मान ली है।

अब टी20 सीरीज में होगी भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टक्कर

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट और वनडे का रोमांच खत्म हो चुका है। अब बारी टी20 की है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है । सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जाएगा। इस सीरीज का अंत 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होने वाले पांचवें मैच से होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान समय (IST)
1st T20I 9 दिसंबर 2025 बाराबती स्टेडियम, कटक शाम 7:00 बजे
2nd T20I 11 दिसंबर 2025 एमसीए स्टेडियम, मुल्लनपुर (न्यू चंडीगढ़) शाम 7:00 बजे
3rd T20I 14 दिसंबर 2025 एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला शाम 7:00 बजे
4th T20I 17 दिसंबर 2025 इकाना स्टेडियम, लखनऊ शाम 7:00 बजे
5th T20I 19 दिसंबर 2025 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद शाम 7:00 बजे

FAQs

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज कितने अंतर से जीती थी?
2-0
तीन मैचों की वनडे सीरीज में कौन सी टीम विजेता बनी?
टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: IPL 2026 की नीलामी में सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये 3 खिलाड़ी, इनके ऊपर धोनी-कोहली से लेकर प्रीति-काव्या तक की नजर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!