साउथ अफ्रीका टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर आई है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हसन संतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की पहली पारी महज 106 रनों पर ही सिमट गई। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम ने बेहद ही हैरान निर्णय लिया है। क्योंकि, साउथ अफ्रीका टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कुल 5 विकेटकीपर बल्लेबाज़ो को मौका दिया है।
साउथ अफ्रीका टीम में शामिल हुए 5 विकेटकीपर
ढाका के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बेहद ही अजीबोगरीब प्लेइंग 11 बांग्लादेश के खिलाफ उतारी है। साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने प्लेइंग 11 में 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया।
जिसमे ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के और काइल वेरिन का नाम शामिल है। यह सभी 5 खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। बहुत ही कम मौकों पर देखा जाता है कि, प्लेइंग 11 में एक साथ 5 स्पेशलिस्ट विकेटकीपर खेलते हैं।
बांग्लादेश टीम 106 रनों पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बांग्लादेश टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि, बांग्लादेश टीम की पहली पारी 106 रनों पर ही सिमट गई। बांग्लादेश टीम के कप्तान महज 7 रन बना पाए। मेजबान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।
इसके अलावा कोई बल्लेबाज भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने 3-3 विकेट झटके। जबकि दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 140/6 रन बना ली है और टीम 34 रनों से आगे चल रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद
टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, डेन पिड्ट