टीम इंडिया (Team India) को नवंबर-दिसंबर के महीने में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के साथ तीनों ही प्रारूपों की शृंखला खेलनी है। कहा जा रहा है कि, इन तीनों ही सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियों को तेज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए तो खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है।
कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा जो टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।
Team India की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया (Team India) को दिसंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज से जुड़ी हुई बड़ी खास जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद सूर्या को भारतीय टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी और इन्होंने बतौर कप्तान बेहतरीन खेल दिखाया है। इनकी कप्तानी में भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में अभी तक अविजित रही है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को दिया जाएगा Team India में मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20आई सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में अनुभवी ऑलराउंडर शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन जैसे अनुभवी टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास हैं और इनका प्रदर्शन भी अतीत में शानदार रहा है।
Team India-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 9 दिसंबर, कटक
दूसरा टी20 मैच – 11 दिसंबर, चंडीगढ़
तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी20 मैच – 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां टी20 मैच – 19 दिसंबर, अहमदाबाद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – अपने घर की छत पर क्रिकेट खेले तब भी फ्लॉप हो जाए ये खिलाड़ी, फिर भी कोहली का उत्तराधिकारी बताकर मौका दे रहे गंभीर