India vs South Africa Test Series: भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अफ्रीकी बोर्ड ने स्टार खिलाड़ियों से भरी एक टीम का ऐलान किया है, जिसे लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी है टेम्बा बावुमा को, जोकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हाल ही में अफ्रीकी टीम को चैंपियन बनाकर लौट रहे हैं।
साउथ अफ्रीका (South Africa Team) की जो टीम सामने आई है वो इंडिया के मुकाबले काफी ज्यादा स्ट्रांग लग रही है। तो आइए एक बार दोनों टीमों के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।
दोनों टीमों का हो गया है ऐलान

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी है टेम्बा बावुमा को। वहीं उपकप्तान का पद एडेन मार्कराम के कंधों पर है। दोनों के अलावा स्क्वाड में कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, वियन मुल्डर, सेनुरा मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन नजर आ रहे हैं।
बात के स्क्वाड की बात करें तो इसमें कप्तान का पद शुभमन गिल और ऋषभ पंत को सौंपा गया है। गिल कप्तान और पंत उपकप्तान बने हैं। भारत के स्क्वाड में दोनों के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप को मौका मिला है।
साफ़ तौर पर कमजोर दिख रही है इंडिया
बीसीसीआई ने वैसे तो साउथ अफ्रीका टेस्ट (South Africa Test Series) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अपने सबसे बेहतरीन 15 खिलाड़ियों को चुना है। लेकिन साउथ अफ्रीका के मुकाबले यह लोग कुछ खास नहीं हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और एडेन मार्कराम हैं। यह दोनों खिलाड़ी काफी लंबे अरसे से कप्तानी करते चले आ रहे हैं और दोनों पर अच्छा खासा अनुभव है। जबकि भारत के दोनों कप्तान युवा है और अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करते इन्हें ज्यादा समय नहीं हुआ है।
इसके अलावा अफ्रीका (South Africa Team) के स्क्वाड में कई ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो लास्ट कई समय से खेलते चले आ रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल सकते हैं। जबकि भारत का बैटिंग ऑर्डर बीते कुछ समय में काफी चेंज हुआ है।
कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
बताते चलें कि दोनों ही क्रिकेट टीमों के बीच अब तक कुल 44 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से 16 में इंडिया में जीत दर्ज की है। जबकि 18 में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है। इस दौरान 10 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। यानी अफ्रीका (South Africa Team) अभी इंडिया ने थोड़ा ही सही मगर आगे है।
India vs South Africa Test सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियन मुल्डर, सेनुरा मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पहला मैच कब होगा?
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी बना कप्तान तो GT का उपकप्तान, आगामी श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान