Big Blow For South Africa: भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। दोनों टीमों के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच खेला जा रहा है। हालांकि, इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के खेमे से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है और उसे 9 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिहाज से बड़ा झटका लगा है।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दो स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसमें से एक खिलाड़ी वनडे सीरीज का भी हिस्सा था लेकिन चोट के कारण तीसरे मैच में नहीं खेल रहे।
South Africa के ये दो खिलाड़ी इंजरी के कारण टी20 सीरीज से हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने शनिवार (6 दिसंबर) को मीडिया रिलीज में बताया कि बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी और तेज गेंदबाज क्वेना मफाका टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। डी जॉर्जी को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में बल्लेबाजी करते समय दाहिने हैमस्ट्रिंग एरिया में दर्द हुआ और रन चेज के दौरान बल्लेबाजी जारी रखने में असमर्थ रहे। इसी वजह से जॉर्जी को बल्लेबाजी के दौरान रिटायर्ड हर्ट भी होना पड़ा था। उन्होंने 11 गेंदों में 17 रन की पारी खेली थी।
वहीं, 19 वर्षीय क्वेना मफाका बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के अपने अंतिम चरण में उम्मीद के मुताबिक़ प्रगति नहीं कर पाए और टी20 सीरीज की शुरुआत तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। इसी वजह से उन्हें टीम से हटा दिया गया है। बता दें कि मफाका अपनी इंजरी के कारण पाकिस्तान दौरे पर भी नहीं खेल पाए थे और काफी लंबे समय से एक्शन में नहीं दिखे हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट की भी दी जानकारी
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इंजर्ड खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट के बारे में भी अपडेट दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने टोनी डी जॉर्जी की जगह किसी को भी रिप्लेसमेंट के रूप में साइन नहीं किया है। हालांकि, क्वेना मफाका के रिप्लेसमेंट के रूप में लुथो सिपामला को चुना है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिपामला ने एक साल से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है लेकिन हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे। सिपामला के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक 11 मैचों में 6 विकेट ही चटकाए हैं।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का अपडेटेड स्क्वाड
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
| मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
|---|---|---|---|
| 1st T20I | 9 दिसंबर 2025 | बाराबती स्टेडियम, कटक | शाम 7:00 बजे |
| 2nd T20I | 11 दिसंबर 2025 | एमसीए स्टेडियम, मुल्लनपुर (न्यू चंडीगढ़) | शाम 7:00 बजे |
| 3rd T20I | 14 दिसंबर 2025 | एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला | शाम 7:00 बजे |
| 4th T20I | 17 दिसंबर 2025 | इकाना स्टेडियम, लखनऊ | शाम 7:00 बजे |
| 5th T20I | 19 दिसंबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | शाम 7:00 बजे |