South Africa reached the WTC final after defeating Bangladesh, will play the final with this team from June 11

South Africa Team: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) इस समय साउथ अफ्रीका में है और उसने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दो टेस्ट मैचों के सीरीज में 2-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के फाइनल में अपनी जगह ऑलमोस्ट तय कर ली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में उसकी टक्कर किस टीम से हो सकती है।

दूसरा टेस्ट मैच में South Africa Team ने दर्ज की शानदार जीत

बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Team) इस समय बांग्लादेश में है और बांग्लादेश को उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। इस सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है, जिससे उसका फाइनल खेलने लगभग तय दिखाई दे रहा है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया से भीड़ सकती है साउथ अफ्रीका

Australia test team

दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के अंक तालिका में इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.5% अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका 54.17% अंक के साथ चौथे स्थान पर है। इस अंक तालिका में टीम इंडिया 62.82% अंक के साथ पहले स्थान पर है। लेकिन टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है और यह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी, जिससे उसकी हार ऑलमोस्ट तय है।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जा सकती है। वही साउथ अफ्रीका (South Africa Team) को अपने अगले चार मैच श्रीलंका और पाकिस्तान से खेलने हैं, जो कि साउथ अफ्रीका में ही खेले जाएंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका का जितना लगभग तय है, जिससे वह फाइनल में दिखाई दे सकती है। हालांकि अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया, तो टीम इंडिया का फाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा।

wtc 2025 points table

Advertisment
Advertisment

11 जून से खेला जाएगा फाइनल

बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 जून से खेला जा सकता है। यह मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह बनाती है और कौन सी टीम बाजी मारती है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4…….ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए ईशान किशन ने मचाई तबाही, गेंदबाजों का मनाया कचूमर, तूफानी अंदाज में जड़ दिए 273 रन