Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साउथ अफ्रीका का 36 वर्षीय खिलाड़ी बना नवंबर 2025 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ, भारत की नाक में कर दिया था दम

साउथ अफ्रीका का 36 वर्षीय खिलाड़ी बना नवंबर 2025 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ, India की नाक में कर दिया था दम

ICC Men’s Player of The Month: आईसीसी ने नवंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया है। भारत (India) को हाल ही में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में छकाने वाले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

साइमन हार्मर ने भारत (India) के खिलाफ काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था, इसी वजह से उन्होंने अन्य दावेदार बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को पछाड़कर पहली बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया।

साइमन हार्मन को India के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम

साउथ अफ्रीका का 36 वर्षीय खिलाड़ी बना नवंबर 2025 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ, India की नाक में कर दिया था दम

भारत (India) के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया और मेजबान टीम का सूपड़ा साफ़ करते हुए 2-0 से सीरीज जीती। साल 2000 के बाद से यह दक्षिण अफ्रीका की भारत में पहली सीरीज जीत भी रही। इस ऐतिहासिक सीरीज में ऑफ स्पिन साइमन हार्मर की फिरकी का बहुत ही अहम योगदान रहा, जिनके सामने स्पिन खेलने में माहिर माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी परेशान नजर आए।

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने भारत (India) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 79.2 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 20 ओवर मेडन डाले तथा 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पारी में हार्मर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।

भारत के खिलाफ दोनों मैचों में साइमन हार्मर का शानदार प्रदर्शन

कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में हार्मर ने चार विकेट लेकर भारत (India) की बढ़त को मात्र 30 रनों तक सीमित कर दिया। दूसरी पारी में भी उन्होंने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 93 रनों पर ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से दक्षिण अफ्रीका ने 2010 के बाद भारतीय धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की।

इसके बाद, गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में 36 वर्षीय हार्मर नौ विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल की। ​​पहली पारी में उनके तीन विकेटों की बदौलत मेहमान टीम ने 288 रनों की बड़ी बढ़त बना ली। इसके बाद हार्मर ने दूसरी पारी में सीरीज का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारत (India) को पूरी तरह से पछाड़ दिया। उनके 6/37 के शानदार प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका को 408 रनों की बड़ी जीत दिलाई।

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर क्या बोले साइमन हार्मर?

दक्षिण अफ्रीका के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे साइमन हार्मन ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“नवंबर माह के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और इसके परिणामस्वरूप मिलने वाली कोई भी उपलब्धि मेरे लिए बोनस है। मैं यह पुरस्कार अपने साथियों, कोचों और सहायक कर्मचारियों के साथ साझा करता हूं और इसे अपने परिवार को समर्पित करता हूं, जिन्होंने मुझे अपने सपने को साकार करने का मौका दिया, जिसके लिए मुझे अक्सर उन्हें घर पर छोड़ना पड़ता है। प्रोटियाज़ टीम का हिस्सा होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मुझे उम्मीद है कि मैं इस अद्भुत टीम के साथ कई और सफल सीज़न का आनंद उठाऊंगा।”

FAQs

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में साइमन हार्मर के साथ ने कौन से खिलाड़ी शामिल थे?
तैजुल इस्लाम और मोहम्मद नवाज
भारत (India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साइमन हर्मार ने कितने विकेट झटके थे?
17

यह भी पढ़ें: “जल्द…. सभी को यकीन होगा,” शुभमन गिल के फ्लॉप शो पर अभिषेक ने दिया बयान, टीम से निकालने की बात होगी सच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!