India vs South Africa T20 Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Ind vs SA T20 Series) की समाप्ति के बाद अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य साउथ अफ्रीका को मात देना है। भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तानों का नाम सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं , कौन है यह दो खिलाड़ी जो भारतीय टीम की अगुआई करने वाले हैं।
9 दिसंबर से शुरू हो होगी South Africa T20 Series
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 9 तारीख से भारत में 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज (India vs South Africa T20 Series) का पहला मैच 9 दिसंबर, दूसरा 11, तीसरा 14, चौथा 17 और अंतिम 19 दिसंबर को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले भारतीय समय अनुसार रात 7:00 बजे से खेले जाएंगे।
यह दो खिलाड़ी करेंगे कप्तानी

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही सीरीज में हमें जो दो खिलाड़ी कप्तानी करते नजर आने वाले हैं वो कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। सूर्यकुमार यादव हमें कप्तान जबकि शुभमन गिल उपकप्तान के रोल में नजर आने वाले हैं। लेकिन असल माइने में दोनों में से कोई भी कप्तानी करने के काबिल नहीं है, क्यों क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा बेकार रहा है।
– Won the T20I series in AUS. ✅
– Won the T20I series in SA. ✅CAPTAIN SURYAKUMAR YADAV IS RULING IN OVERSEAS..!!!! pic.twitter.com/iJZCDY9FDI
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 8, 2025
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं सूर्या और गिल
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए लास्ट 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। यही नहीं बल्कि जब से वह कप्तान बने हैं दिन प्रतिदिन उनका प्रदर्शन गिरते जा रहा है। लास्ट 10 पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 39 रनों का है।
शुभमन गिल भी साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़े एक अर्धशतक के बाद से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने अभी तक एक भी बार 50 रनों का आंकड़ा टच नहीं किया है। उन्हें भी यह कारनामा किए 10 से अधिक पारियां हो चुकी है।