South Africa Team For India Odi Series: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की समाप्ति के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होने जा रही है।
दोनों टीमों के बीच इंडिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। इसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) सामने आ गई है। तो आइए एक बार साउथ अफ्रीका टीम पर नजर डाल लेते हैं।
30 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी सीरीज
दरअसल, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) भारत दौरे पर भारतीय टीम के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते नजर आने वाली है। वनडे सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। पहला मैच रांची, दूसरा मैच रायपुर और तीसरा विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह तीनों मैच क्रमशः 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को होंगे।
South Africa की संभावित टीम आई सामने

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की आधिकारिक टीम का अभी तक क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऐलान नहीं किया है। मगर संभावित टीम सामने आ गई है और इस टीम में एक बार फिर हमें टेम्बा बावुमा नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बावुमा एक बार फिर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) की कमान संभालते दिखाई देंगे और उनकी अगुआई में एक से बढ़कर एक धुरंधरों को खेलने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान, लॉस एंजिल्स जायेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, अभिषेक, गिल, जायसवाल, अर्शदीप……
ये सभी खिलाड़ी आएंगे नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) में हमें टेम्बा बावुमा के अलावा क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ल्हुआन-ड्रे प्रिटोरियस, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, रुबिन हरमन, कॉर्बिन बॉश, ब्योर्न फॉर्च्यून, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, सिनेथेम्बा केशिल, जॉर्ज लिंडे, लिज़ाद विलियम्स और ऑटनील बार्टमैन दिखाई दे सकते हैं। तो देखना होगा कि ये सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
TEMBA BAVUMA WAVING THE WTC. 🥶 pic.twitter.com/puxtsgk46r
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 14, 2025
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफ्रीका का संभावित स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ल्हुआन-ड्रे प्रिटोरियस, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, रुबिन हरमन, कॉर्बिन बॉश, ब्योर्न फॉर्च्यून, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, सिनेथेम्बा केशिल, जॉर्ज लिंडे, लिज़ाद विलियम्स और ऑटनील बार्टमैन।
नोट: भारत के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर साउथ अफ्रीका के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान होने के आसार हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच: 30 नवंबर
जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची - दूसरा वनडे मैच: 3 दिसंबर
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर - तीसरा वनडे मैच: 6 दिसंबर
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम