चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए दक्षिण आफ्रिका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी तेंबा बवूमा को सौंपी गई है और टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है और टीम का एक स्टार खिलाड़ी इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद दक्षिण अफ्रीका के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Champions Trophy से बाहर हुआ यह अफ्रीकी गेंदबाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को भी मौका दिया गया था। मगर अब खबरें आई हैं कि, ये अभी भी पूरी तरह से बैक इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से ये चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जब इनका चयन किया गया था उस व्यक्त यह खबरें आई थी कि, ये 2 हफ्ते में पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे।
Fast bowler Anrich Nortje was ruled out of the remainder of the SA20 and ICC Champions Trophy with a back injury!
South Africa is yet to announce a replacement.#AnrichNortje, #SA20League, #ICCChampionsTrophy pic.twitter.com/GypIlGvyWi— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) January 15, 2025
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
अब जब एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje), चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की स्क्वाड से बाहर हो गए हैं तो फिर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब इनकी जगह पर गेराल्ड कोएट्जी को मौका दिया जा सकता है। कोएट्जी ने पिछले कुछ सालों में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है मगर इसके बावजूद भी इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर रखा गया था। अब खबरें आई हैं कि, ये नॉर्खिया को रिप्लेस कर सकते हैं।
कुछ इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 22 ओडीआई मैचों की 21 पारियों में 27.27 की औसत और 5.85 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा एक पारी में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, रोहित के दोस्त की वापसी तो कोहली के छोटे भाई को निकाला गया बाहर