Asia Cup 2025 – आपको बता दे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू सीजन का ऐलान कर दिया है और इसकी शुरुआत दलीप ट्रॉफी 2025 से होगी, जो 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेली जाएगी। दरअसल, इस टूर्नामेंट का आयोजन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले हो रहा है, ऐसे में यह खिलाड़ियों के लिए अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाने का बड़ा मौका होगा।
साथ ही बता दे इस बार दलीप ट्रॉफी जोनल फॉर्मेट में आयोजित होगी और इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके नाम है, नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट। और बता दे सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। तो आइए
जानते हैं हर टीम का पूरा स्क्वाड –
नॉर्थ जोन स्क्वाड
दरअसल, शुभमन गिल की कप्तानी और अंकित कुमार की उपकप्तानी में टीम संतुलित और मजबूत दिखाई देती है। शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उप-कप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कालसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युधवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, औकिब नबी, कनहैया वधावन।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरणवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा
Also Read – Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया तय, MI-GT के 6 स्टार्स छाए, बाकी टीमों के सपने टूटे
साउथ जोन स्क्वाड
बता दे साउथ जोन टीम युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मेल है और तिलक वर्मा की कप्तानी में यह स्क्वॉड दमदार प्रदर्शन कर सकता है। तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निसार, नारायण जगदीशन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधिश एमडी, रिक्की भुई, बेसिल एनपी, गुर्जपनीत सिंह, स्नेहल कौठणकर।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, अधैन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ, शेख राशिद।
ईस्ट जोन स्क्वाड
तो वहीं ईस्ट जोन टीम का यह स्क्वॉड अनुभवी सितारों और उभरते खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। और ईशान किशन की कप्तानी में यह टीम विपक्षियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है। ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डैनिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वाईं, वैभव सूर्यवंशी, स्वस्तिक सामल, सुदीप केआर घरामी, राहुल सिंह।
वेस्ट जोन स्क्वाड
इसके अलावा वेस्ट जोन टीम का यह स्क्वॉड अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं का मिश्रण है। साथ ही शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में टीम विपक्षी टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्य देसाई, हरविक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गैव्वाड, जयमीत पटेल, मानव हिंग्राजिया, सौरभ नवल (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवसवाला।
स्टैंडबाय खिलाड़ी-महेश पिठिया, शिवालिक शमा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गाजा, उर्विल पटेल, मुशीर खान।
सेंट्रल जोन स्क्वाड
साथ ही सेंट्रल जोन टीम में अनुभव और युवा प्रतिभा का बेहतरीन मिश्रण है। साथ ही ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग और कप्तानी टीम की सफलता की कुंजी साबित हो सकती है। ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटिदार, आर्यन जुयाल, डेनिश मलेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौर, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खालिल अहमद।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव।
नॉर्थ ईस्ट जोन स्क्वाड
और आखिर में ईस्टर्न ज़ोन टीम में पूर्वोत्तर राज्यों की बेहतरीन प्रतिभाओं का चयन किया गया है, जो टीम की ताकत और विविधता को बढ़ाते हैं। जोनाथन रोंगसेन (कप्तान, नागालैंड), आकाश कुमार चौधरी (उप-कप्तान, मेघालय), टेची डोरिया (अरुणाचल), युमनाम करंजित (मणिपुर), सेडेझाली रूपेरो (नागालैंड), आशीष थापा (सिक्किम), हेम बहादुर छेत्री (नागालैंड), जीहू एंडरसन (मिजोरम), अर्पित भटेवारा (मेघालय), फैरोइसम जोतिन सिंह (मणिपुर), पेलजोर तामांग (सिक्किम), अंकुर मलिक (सिक्किम), विश्वजीत सिंह (मणिपुर), आर्यन बोरा (मेघालय), लम्बम अजय सिंह (मणिपुर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- कामशा यांग्फो (अरुणाचल), राजकुमार रेक्स सिंह (मणिपुर), बॉबी जोथनसांगा (मिजोरम), डिप्पु संगा (मेघालय), पुख्रंबम प्रफुल्लोमणि सिंह (मणिपुर), ली यॉंग लेप्चा (सिक्किम), इमलिवाटी लेमटुर (नागालैंड)।
दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल इस प्रकार है:
दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल 1- 28-31 अगस्त, 2025: नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन
दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल 2- 28-31 अगस्त, 2025: सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन
दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल 1- 4-7 सितंबर, 2025: साउथ जोन बनाम क्वार्टरफाइनल 1 का विजेता
दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल 2- 4-7 सितंबर, 2025: नॉर्थ जोन बनाम क्वार्टर फाइनल 2 का विजेता
दलीप ट्रॉफी फाइनल- 11-15 सितंबर, 2025: सेमीफाइनल 1 का विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 का विजेता
Also Read – इधर देश मना रहा था 15 अगस्त, उधर टीम इंडिया के दो सूरमाओं ने कर दिया संन्यास का अधिकारिक ऐलान
————————————————————————————————————————————-