Posted inक्रिकेट न्यूज़

SRH फैंस को लगा बड़ा झटका, शतकवीर ईशान किशन हुए चोटिल, IPL 2025 से होंगे बाहर

Ishan Kishan

Ishan Kishan: ईशान किशन (Ishan Kishan) रविवार को सनराइर्स हैदराबाद की जीत की बड़ी वजह बने। उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी शानदार शतकीय पारी की बदौलत आईपीएल 2025 में टीम ने जीत से आगाज किया।

हालांकि इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि शतकवीर ईशान किशन (Ishan Kishan) चोटिल हो गए हैं जिसके बाद से फैंस के बीच एक दुख की लहर दौड़ गई है। जिस कारण अगले मैच में ईशान के खेलने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

क्या चोटिल हैं Ishan Kishan?

Ishan Kishan

रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक करिश्माई पारी खेलते हुए 106 रन बनाए। लेकिन शतक जड़ने के बाद ही कुछ खबरों ने तूल पकड़ा।

रिपोर्ट्स आने लगी कि ईशान किशन चोटिल हो गए हैं। बता दें राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान ईशान ने एक शॉट रोकने का प्रयास किया जिसके बाद वह फैंस को असहज दिखे, उन्हें चलने में कुछ परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उनके चोटिल होने की खबर आ रही है।

IPL 2025 से होंगे बाहर!

बता दें रविवार मैच के हीरो रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर अब अलग-अलग आशंकाएं जताई जा रही हैं। जिसमें कुछ कुछ फैंस यह आशंका जता रहे हैं कि ईशान चोटिल होने के कारण आगामी कुछ मैच मिस कर सकते हैं, हालांकि ऐसा कुछ होगा नहीं।

बता दें ईशान के चोटिल होने की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है। यह केवल फैंस द्वारा कयास लगाए रहे हैं, जिसने एक अफवाह का रूप लिया। बता दें एसआरएच को अपना अगला मैच 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।

IPL में जड़ा पहला शतक

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रविवार को अपनी धमाकेदार पारी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। बता दें उन्होंने आईपीएल में 16 अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अब तक 106 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2750 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की IPL में बदतमीजी, महिला का रेप करने की कोशिश, तुरंत पुलिस ने पकड़ा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!