Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन रही ये फ्रेंचाइजी, 1-2 हार से टूट जायेगा ट्रॉफी जीतने का सपना

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) अब धीरे-धीरे प्लेऑफ के रेस की ओर बढ़ रही है। जिसमें अब सभी टीमें कोशिश कर रही है कि वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकें। हालांकि कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो इस रेस से लगभग-लगभग बाहर होती नजर आ रही है। अगर टीम 2-3 मैच और हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। तो आईए जानते हैं कौन है वो टीम-

IPL 2025 की प्लेऑफ से बाहर हो सकती है ये टीम

SRH

आईपीएल 2025 (IPL 2025) बेहद रोमांचक चल मोड़ पर है यहां अब सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं लेकिन कुछ टीमें इससे अब बाहर होती नजर आ रही हैं। दरअसल यहां पर पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बात हो रही है। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत तो शानदार रही लेकिन बाद में टीम को जीत के लिए संघर्ष करते देखा जा रहा है। ऐसा ही चलता रहा तो टीम प्लेऑफ की रेस बाहर हो जाएगी।

दरअसल किसी भी टीम को प्लेऑफ का सफर तय करने के लिए 8 मैच जीतना होता है जबकि टीम 4 में से 3 मैच हार चुकी है और अगर टीम इसके बाद भी 2-3 मैच हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी।

लगातार 3 मैच में मिला हार

पिछले साल की उपविजेता टीम इस साल रेंगती नजर आ रही है। पिछले साल अपनी बल्लेबाजी से सभी टीमों के मन में खौफ पैदा करने वालाी टीम इस सीजन आसानी से मैच हार रही है। बता दें SRH ने अभी तक इस सीजन 4 मैच खेले हैं जिसमें टीम ने केवल 1 मैच में जीत दर्ज की है बाकि के 3 मैच में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें एसआरच को LSG, DC और KKR से हार का सामना करना पड़। पहले मैच में जहां एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स को रौंदते हुए मैच को जीता था वहीं बाकी के मैच में एसआरएच काफी शर्मनाक फॉर्म में दिखी। टीम के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड, ईशान किशन और भी बल्लेबाज रन बनाने में फेल हो रहे हैं।

SRH vs GT कौन सी टीम मारेगी बाजी

सनराइजर्स के लिए यह मुकाबाल काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि प्वाइंट्स और रनरेट दोनों के नजरिए से टीम के इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी ताकी टीम टूर्नामेंट में आगे तक बनी रहे। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए मैच जीतने का यह एक अच्छा मौका होगा क्योंकि वैसे भी एसआरएच फॉर्म में नहीं तो जीटी को उन्हें हराना आसान होगा। जिसके साथ जीटी प्लेफऑफ की रेस में और मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करेगी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI खेलने जाएंगे आईपीएल 2025 के 4 यंगस्टर्स, चैंपियंस ट्रॉफी के इन चार दिग्गजों की खाएंगे जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!