पूर्व दिग्गज कैरिबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) की गिनती क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है और इन्होंने खेल के मैदान में कई बड़े कीर्तिमानों को स्थापित किया है। लारा को इनकी शानदार टेक्निक और टाइमिंग के लिए जाना जाता है और इन्होंने कई गेंदबाजों के करियर को तबाह किया है।
बल्लेबाजी करते हुए ब्रायन लारा (Brian Lara) ने तो एक बार इतने रन बना दिए थे जितना पूरी टीम मिलकर नहीं बना पाती है। आज तक कोई भी बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के द्वारा स्थापित किए गए इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुँच पाया था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले एक बल्लेबाज के साथ में यह मौका आया था मगर इस खिलाड़ी ने इस मौके को गवां दिया।
Brian Lara के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है और पिछले 21 सालों से कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुँच पाया है। ब्रायन लारा (Brian Lara) ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 582 गेदों में 43 चौकों और 4 शानदार छक्कों की मदद से 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह पारी टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है और इस पारी के दौरान इन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था।
Brian Lara के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूका SRH का खिलाड़ी

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम एक टेस्ट पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है और इन्होंने यह कीर्तिमान साल 2004 में स्थापित किया था। अब साल 2025 में जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्डर ने बल्लेबाजी करते हुए 334 गेदों में 49 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 367 रनों की पारी खेली है।
🚨 Declaration in Bulawayo! 🚨
The Proteas men declare their first innings on a commanding 626/5, bringing an end to a superb batting display led by the inspirational Wiaan Mulder. 💪🇿🇦
Zimbabwe will begin their batting innings immediately after lunch. 🏏#WozaNawe pic.twitter.com/HXYRnDzBso
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 7, 2025
लेकिन इन्होंने पारी घोषित कर दी और ये वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) के रिकॉर्ड से 34 रन पीछे रह गए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आईपीएल 2025 में वियान मुल्डर रिप्लेसमेंट के तौर पर सन राइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े थे।
दक्षिण अफ्रीका ने खड़ा किया विशाल स्कोर
बुलावयो के मैदान में खेले जा रहे जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया है। इस मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर 626 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इस मुकाबले में कप्तान वियान मुल्डर ने बल्लेबाजी करते हुए 334 गेदों में 49 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 367 रनों की शानदार पारी खेली है। इनके अलावा टीम के लिए डेविड बेडिंघम, लुआन डि प्रिटोरियास ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के 2 विकेटकीपर के साथ 4 गेंदबाजों के नाम फिक्स, बस इन 8 खिलाड़ियों के नाम पर सस्पेंस