SRH
SRH

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मैनेजमेंट के द्वारा एक शानदार स्क्वाड को तैयार किया गया है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, यह टीम आईपीएल 2025 में बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करेगी। जैसे ही आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की स्क्वाड पूरी तरह से तैयार हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर समर्थकों के द्वारा टीम की आइडल प्लेइंग 11 को तैयार किया जाने लगा। हैदराबाद की प्लेइंग 11 को देखने के बाद यह यही लग रहा है कि, आईपीएल 2025 में कोई भी टीम इस टीम के खिलाफ उतरने से पहले सोचेगी जरूर।

हेड-अभिषेक करेंगे SRH के लिए ओपनिंग

Abhishek Sharma and Travis Head
Abhishek Sharma and Travis Head

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मैनेजमेंट के द्वारा बतौर सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को भेजा गया और इस जोड़ी ने पूरे सत्र में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से आतंक मचा दिया था। इनकी खतरनाक बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इस साल भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मैनेजमेंट के द्वारा इसी जोड़ी को ओपनिंग का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही नंबर 3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया जाएगा। वहीं 4 और 5 पर हेनरिक क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है, जबकि 6 पर अभिनव मनोहर खेलते हुए दिखाई देंगे।

इन खिलाड़ियों के ऊपर रहेगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मैनेजमेंट के द्वारा नंबर 7 पर हर्षल पटेल को भेजा जाएगा और 8 पर खुद कप्तान पैट कमिंस आएंगे। जबकि 9 नंबर पर एडम जंपा और 10 नंबर पर लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही 11 नंबर पर टीम के लिए मोहम्मद शमी नजर आएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की इस संभावित प्लेइंग 11 को देखने के बाद सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, इस मर्तबा ट्रॉफी हमारी टीम ही अपने नाम करेगी। इसके अलावा क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी यह कह रहे हैं कि, इस टीम को हराना बेहद ही मुश्किल साबित होने वाला है।

IPL 2025 के लिए SRH की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, पैट कमिंस, एडम जंपा, राहुल चाहर और मोहम्मद शमी

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही मोहम्मद सिराज की टीम इंडिया में एंट्री! हर्षित राणा नहीं इस तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...