SRH vs DC LIVE BLOG:राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उम्मीद थी कि क्रिकेट का नया घासमासन देखने को मिलेगा और वो दिखा भी लेकिन बारिश ने बीच में खलल डाली और मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। IPL 2025 55th MATCH में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई।
हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी की और दिल्ली के बल्लेबाजों की खटिया खड़ी कर दी। 20 ओवर में दिल्ली 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई लेकिन दूसरी पारी शुरू होने से पहले बारिश आई और मैच को रद्द ही करना पड़ा।
SRH vs DC LIVE BLOG UPDATES
SRH vs DC LIVE BLOG: प्लेऑफ से बाहर हुई हैदराबाद
बारिश के कारण मैच को रद्द करने का फैसला किया गया है। दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिले और अब हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
SRH vs DC LIVE BLOG: हैदराबाद बाहर हो जाएगी
अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ, तो हैदराबाद खुद-ब-खुद प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी
SRH vs DC LIVE BLOG: ये तो बारिश शुरू हो गई
बारिश की बूंदें शुरू होते ही मैदान पर कवर बिछा दिए गए हैं। दिल्ली की पारी के दौरान हल्की फुहारें थीं, लेकिन अब अचानक से बारिश तेज़ हो गई। अब देखना होगा मैच कब शुरू हो पाता है
SRH vs DC LIVE BLOG: आखिरी ओवर में विकेट और रन आए 9 रन
उम्मीद थी कि आखिरी ओवर में कोई बड़ी पारी आएगी लेकिन 19.4 में ईशान मलिंगा ने आशुतोष को चलता किया और आखिरी गेंद पर स्टब्स ने चौका जमाया और 9 रन इस ओवर से आए। इसी के साथ दिल्ली की पारी खत्म हुई। 120 गेंदों में दिल्ली 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई।
SRH vs DC LIVE BLOG: शुरुआत छक्के के साथ
18.1: हर्षल पटेल की लेंथ बॉल और अशुतोष शर्मा ने दिखाया दम, सीधा छक्का! क्रीज़ पर टिके रहे, गेंद को नीचे से उठाया और गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से भेज दिया सीमा पार।
SRH vs DC LIVE BLOG: फिर आया चौका
17.6: ईशान मलिंगा की आखिरी गेंद पर स्टब्स ने फिर जड़ा चौका, अब दिख रही है रफ्तार! गेंद को बखूबी प्लेस किया और चौके के साथ ओवर खत्म किया। स्टब्स ने उम्मीदें जगा दी। लगता है दिल्ली कम से कम 135 तो बना ही लेगी
SRH vs DC LIVE BLOG: इस बार स्टब्स ने घुमाया बल्ला
17.2: ईशान मलिंगा की शॉर्ट गेंद, स्टब्स ने समझदारी से खेला पुल शॉट! गेंद को डीप मिड विकेट के फील्डर से दूर रखकर चौका बटोर लिया। कमाल की टाइमिंग, शानदार शॉट
SRH vs DC LIVE BLOG: आशुतोष का बैक टू बैक चौका
अशुतोष शर्मा ने इस बार हर्षल पटेल को अपना को निशाना बनाया और 16.5 के बाद 16.6 पर भी चौका जमाया। इस बाउंड्री की दिल्ली को काफी जरूरत थी।
SRH vs DC LIVE BLOG: आशुतोष का छक्का
बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा आए और 14.2 में दनदनाता छक्का जीशान को जड़ दिया। इसके बाद आशुतोष यही नहीं रुके 14.4 में भी बेहतरीन छक्का जड़ा।
SRH vs DC LIVE BLOG: विप्रज निगम रन आउट
12.1: ज़ीशान की गेंद पर स्टब्स ने पैड्स से हल्का धक्का लगाया और दौड़ पड़े दो रन के लिए। विप्रज निगम ने पहले तो प्रतिक्रिया ही नहीं दी, फिर दोनों बल्लेबाज़ एक ही छोर पर पहुंच गए! अनुभवी स्टब्स ने क्रीज़ पार कर ली और रन आउट हुए विप्रज निगम, दिल्ली की हालत और बिगड़ गई, छठा विकेट भी गया!
SRH vs DC LIVE BLOG: हर्षल को पड़ा चौका
11.3: हर्षल पटेल की स्लो फुल टॉस गेंद, लेकिन विप्रज निगम ने नहीं छोड़ा मौका! लेग साइड पर मिली गेंद को आसानी से बाउंड्री की राह दिखा दी। नरम गेंद, करारा जवाब, शानदार चौका विप्रज के बल्ले से!
SRH vs DC LIVE BLOG: गूगली का चौका
9.6: ज़ीशान की गुगली और मिला भाग्य का साथ विप्रज निगम को! बल्ले का मोटा किनारा लगा, गेंद विकेटकीपर को चकमा देती हुई चौके तक पहुंची।
इस ओवर से आए 10 रन
SRH vs DC LIVE BLOG: बेहतरीन छक्का
9.1: ज़ीशान अंसारी की शॉर्ट गेंद और विप्रज निगम ने कर दिया करारा वार! पीछे हटे और मिड-विकेट के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया। आज का पहला छक्का।
SRH vs DC LIVE BLOG: केएल राहुल भी आउट
7.1: उनादकट की शानदार गेंदबाज़ी, राहुल का अंत कर दिया सफर! गेंद लगी किनारे से और सीधा इशान किशन के दस्तानों में समा गई। राहुल आज नहीं बन पाए हीरो। गज़ब गेंदबाजी हैदराबाद की तरफ से।
SRH vs DC LIVE BLOG: पटेल ने लिया पटेल का विकेट
5.5: हर्षल पटेल की चतुराई भारी पड़ी अक्षर पर! फुल और बाहर की ओर स्लो गेंद, अक्षर जल्दी में शॉट खेल बैठे, बल्ले से ठीक से कनेक्ट नहीं हुआ। गेंद हवा में गई और कमिंस ने आराम से कैच लपक लिया, दिल्ली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं!
SRH vs DC LIVE BLOG: क्लासिकल शॉट केएल राहुल का
5.1: हर्षल पटेल की गेंद और राहुल ने जड़ दिया खूबसूरत चौका! एक्स्ट्रा कवर और लॉन्ग ऑफ के बीच से गेंद को किया बाउंड्री पार। कमाल की टाइमिंग और बेहतरीन गैप मिला राहुल को।
SRH vs DC LIVE BLOG: गज़ब की टाइमिंग
4.2: कमिंस को मिला करारा जवाब, अक्षर पटेल का दमदार प्रहार! सीधी गेंद पर सीधा वार, मिड ऑन और मिड ऑफ के बीच से चौका! गेंद गई सीधा बाउंड्री के पार, शानदार शॉट
SRH vs DC LIVE BLOG: पोरेल भी लौटे पवेलियन
4.1: तीसरे ओवर की पहली गेंद और कमिंस ने फिर मचाई हलचल! अभिषेक पोरेल ने खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का किनारा और किशन ने कैच लपक लिया। तीन ओवर, तीन शिकार, कमिंस का कहर जारी!
SRH vs DC LIVE BLOG: दिल्ली की तरफ से पहला चौका
2.5: कमिंस की गेंद, लेकिन इस बार अभिषेक पोरेल ने किया करारा जवाब! मिडिल लेग पर गेंद मिली और पोरेल ने लपक कर स्क्वेयर लेग की बाउंड्री पार भेज दी। मैच का पहला चौका
SRH vs DC LIVE BLOG: फाफ डु प्लेसिस भी लौटे पवेलियन
2.1: कमिंस की दूसरी ओवर की पहली गेंद और फिर कमाल! डु प्लेसिस ने खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का किनारा और किशन ने फिर कैच लपक लिया। पावरप्ले में दो विकेट, कमिंस आग उगल रहे हैं, दर्शक झूम उठे!
SRH vs DC LIVE BLOG: करुण नायर लौटे पवेलियन
0.1: कमिंस की पहली ही गेंद पर कमाल! करुण नायर ने बल्ला छुआ, लेकिन किशन ने शानदार कैच पकड़ लिया। गोल्डन डक पर लौटे करुण, स्टेडियम में गूंज उठा शोर!
SRH vs DC LIVE BLOG: बीमार है नितीश रेड्डी
दरअसल, नितीश रेड्डी आज का मैच नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो बीमार हैं। फ्रेंचाइजी की तरफ से इस बात की पुष्टि भी कर दी गई है।
Nitish misses out tonight as he’s unwell.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 5, 2025
SRH vs DC LIVE BLOG: हैदराबाद की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट
इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी
SRH vs DC LIVE BLOG: दिल्ली की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिज़वी, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा
SRH vs DC LIVE BLOG: हैदराबाद की पहले गेंदबाजी
पैट कमिंस ने सिक्का उछाला और वो उनके पक्ष में गिरा। टॉस जीतते ही उन्होंने गेंदबाजी चुनी। वहीं, अक्षर ने कहा कि टॉस जीतकर वो भी गेंदबाजी ही चुनते।
Also Read: WTC 2025-27 में इन 5 टेस्ट प्लेइंग नेशन से नहीं खेलेगा भारत, पाकिस्तान से भी खेलने को किया मना