SRH vs DC MATCH HIGHLIGHTS: आईपीएल 2025 का 55 वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मुकाबले में 7 विकेटों के नुकसान पर 133 रन बनाए।
मुकाबले की पहली पारी समाप्त होने के बाद बारिश ने दखल दिया और पूरा मैच ही धुल गया है। बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया और दोनों ही टीमों को समान रूप से अंक वितरित कर दिए गए हैं।
SRH vs DC MATCH HIGHLIGHTS: दिल्ली ने बनाए 133 रन
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान के द्वारा दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया। इस मुकाबले में जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी के लिए मैच में उतरी तो इनकी शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के टॉप-4 बल्लेबाज पावरप्ले के अंदर ही आउट हो गए थे।
इसके बाद आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 133 रन बनाए। आशुतोष शर्मा ने इस मुकाबले में 26 गेदों में 41 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 36 गेदों में 41 रनों की पारी खेली।
SRH vs DC MATCH HIGHLIGHTS: हैदराबाद की पारी बारिश में धुली
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में हैदराबाद की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा 134 रनों का लक्ष्य दिया गया। लेकिन इस मुकाबले में बारिश के दखल की वजह से हैदराबाद की टीम को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया। बारिश इतनी भयावह थी कि, मैच रेफरी और अंपायर्स ने आपसी सहमति से मुकाबले को रद्द कर दिया।
प्लेऑफ़ से बाहर हुई हैदराबाद
इस सीजन में हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन बेहद ही सामान्य स्तर का रहा है और इसी वजह से टीम को इस सत्र में खेले गए 10 मुकाबलों में से 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले के रद्द होने के बाद अब हैदराबाद की टीम प्लेऑफ़ की रेस से भी बाहर हो चुकी है। हैदराबाद की टीम इस वक्त 11 मैचों में सिर्फ 7 अंक ही हासिल कर पाई है और ऐसे में ये टीम अधिकतम 13 अंकों तक ही पहुँच पाएगी।
इसे भी पढ़ें – अपनी बेवकूफी पर विप्रज निगम को जरा भी नहीं अफ़सोस, रन आउट के बाद कप्तान अक्षर को दिखाए ऐसे तेवर, वीडियो वायरल