SRH vs DC Match Prediction: आईपीएल 2025 में 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला जायेगा. आईपीएल अब जिस मुहाने पर खड़ा हुआ है वहां पर हर टीम के लिए आने वाले मैच काफी जरुरी होने वाले है और अब एक भी हार उनका प्लेऑफ से टिकट काटने का दम रखता है। इस सीजन ये दोनों टीमों दूसरी बार आमने सामने आएँगी।
पिछले मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को बुरी तरह से मात दी थी.
जबकि हैदराबाद की टीम अपने घर में इस मुकाबले को जीतकर दिल्ली का काम खराब करने को सोचेगी। तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में हैदराबाद की टीम इस साल दिल्ली (SRH vs DC Match Prediction) से मिली हार का बदला ले पाएंगे।
SRH vs DC: Pitch Report
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के मैच में पिच की बात करें, तो ये मैच हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर पिछले कुछ समय में काफी हाइ स्कोरिंग मैच देखने को मिले है। हालांकि इस बार इस ग्राउंड पर भी सपाट पिच देखने को नहीं मिल रही है और गेंदबाजों के लिए भी पिच पर मदद है इसलिए कम बड़े स्कोर देखने को मिल रहे है। लेकिन इस मैच में काफी रन बनते हुए दिख सकते है।
एवरेज स्कोर- 165.3
चेस करते हुए जीतने के चांस- 57 प्रतिशत
हाईएस्ट स्कोर- 286
लोवेस्ट स्कोर- 80
औसत रन प्रति विकेट- 27.50
सबसे ज्यादा जिसके लिए उपयुक्त– बल्लेबाजों के लिए
SRH vs DC: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 40 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 23 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये काफी कम रहने वाली है जो कि लगभग 18 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है और हवा की स्पीड भी धीमी होने वाली है.
तापमान- 40 डिग्री
हुमिडीटी- 18 परसेंट
मौसम पूर्वानुमान- साफ़ रहेगा
बारिश- कोई आसार नहीं
ड्यू के चांस– ड्यू आयेगी
SRH vs DC: HTH
DC SRH
25 Matches 25
12 Won 13
13 Lost 12
0 No Result 0
SRH vs DC: टॉस प्रेडिक्शन
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान होता है.
टॉस विनर- गेंदबाजी का फैसला
SRH vs DC: पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 60 – 65 रन (SRH के लिए)
55 – 60 रन (दिल्ली के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 100-105 (दिल्ली का स्कोर)
95-100 (हैदराबाद का स्कोर)
(10-16) ओवर = 150-155 (SRH का स्कोर)
145-150 (दिल्ली का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 195-205 (हैदराबाद पहले खेलेगी)
185–195 (दिल्ली पहले खेलेगी)
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड-
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड 2025
हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिन्दु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
SRH vs DC: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- अभिषेक शर्मा
30 Plus Runs- केएल राहुल
30 Plus Runs- अनिकेत वर्मा
Below 30 Runs- करुण नायर
Below 30 Runs- अभिषेक पोरल
Below 30 Runs- नीतीश रेड्डी
SRH vs DC: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- कुलदीप यादव
2 या 2 Plus Wicket- पैट कमिंस
2 या 2 Plus Wicket- हर्षल पटेल
Below 2 Wicket- मिचेल स्टार्क
Below 2 Wicket- अक्षर पटेल
Below 2 Wicket- मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर- मोहम्मद शमी
SRH vs DC: इंजरी अपडेट
- दिल्ली कैपिटल्स के किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है. उनके सभी खिलाड़ी फिट है.
- हैदराबाद की टीम में अभी कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है जो खिलाड़ी चोटिल थे उनकी रिप्लेसमेंट ले ली गई है।
SRH vs DC: बेंच पर बैठे खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, त्रिपुराना विजय, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
SRH के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- राहुल चाहर,स्मरण रविचंद्रन, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, वियान मुल्डेर कामिन्दु मेंडिस, अथर्व तायदे, सचिन बेबी।
SRH vs DC Match Prediction
हैदराबाद को टीम पहले ही प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है इसलिए अब वो अब और फ्री होकर खेलेगी और उनका मकसद दिल्ली का खेल खराब करने का भी रहेगा। हैदराबाद की टीम भले ही प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है लेकिन दिल्ली की टीम ने भी काफी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद से वो अब पटरी से उतरते हुए दिख रहे है।
दिल्ली की टीम कुचले कुछ मुकाबलों में हार कर आ रही है जिसके चलते इस मैच में प्रिडिक्शन को देखें, तो हैदराबाद की टीम अपने होमग्राउंड में अच्छा कर सकती है और एक और मुकाबला जीत सकती हैं।
मैच विनर– सनराइजर्स हैदराबाद
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.