SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई ने 7 विकटों से अपने नाम कर लिया है। मुंबई की यह इस सीजन की पांचवी जीत है।
वहीं पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को छठी हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में हैदराबाद की हार के कारण क्या रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद को मिली छठी हार
बता दें कि आज के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 143-8 रन बनाए। इस दौरान इस टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 71 रन बनाए। वहीं मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए।
144 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने दमदार शुरुआत की और सिर्फ 15.4 ओवर्स में 146-3 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 70 रन बनाए। वहीं एसआरएच की ओर से जयदेव उनादकट, एहसान मलिंगा और जीशान अंसारी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
इन कारणों से हारी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
बल्लेबाजों का केयरलैस अप्रोच
आज के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की हार का कारण बल्लेबाजों का केयरलैस अप्रोच रहा। इस टीम के सभी बल्लेबाज गलत शॉट खेलने की वजह से अपना विकेट गंवा बैठे। इस टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज सलीके से खेलते नजर नहीं आया। केवल क्लासेन और अभिनव मनोहर ने पारी को संभाला। क्लासेन ने 71 तो अभिनव ने 43 रन बनाए।
कप्तानी में खोए नजर आए पैट कमिंस
इस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी उस तरह की नहीं रही। कमिंस अपने गेंदबाजों को सही से रोटेट नहीं कर सके, जिस वजह से उनकी टीम मुंबई पर प्रेशर बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। वह फील्ड प्लेसमेंट भी उस हिसाब का नहीं लग पा रहे थे।
घरेलू परिस्थितियों को नहीं समझ पा रही है हैदराबाद
बता दें कि आज का यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लेकिन इसके बावजूद यह टीम अपने होम कंडीशंस को समझने में नाकामयाब रही। यह टीम न तो गेंदबाजी में और न ही बल्लेबाजी में अपने पिच को उस हिसाब से समझ पाई, जिस वजह से इसे अंत में हर का सामना करना पड़ा।