SRH vs MI MATCH PREDICTION: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला जायेगा. आईपीएल अब जिस मुहाने पर खड़ा हुआ है वहां पर हर टीम के लिए आने वाले मैच काफी जरुरी होने वाले है और अब एक भी हार उनका प्लेऑफ से टिकट काटने की तरफ कदम बढ़ाएगी. ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जायेगा. इस सीजन ये दोनों टीमों दूसरी बार आमने सामने आएँगी।
पिछले मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई की टीम ने एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी थी. मुंबई की टीम लगातार 3 मैच जीतकर पटरी पर लौटती हुई दिख रही है. जबकि हैदराबाद का उतार चढ़ाव अभी भी बरक़रार है. मुंबई की टीम की नजरें अब प्लेऑफ में जाने की तरफ है. तो चलिए जानते हैं कि अपने होमे ग्राउंड में हैदराबाद की टीम मुंबई (SRH vs MI MATCH PREDICTION) को पटखनी देगी या फिर एमआई की टीम जीत का चौका लगायेगी.
SRH vs MI: पिच रिपोर्ट
राजीव गाँधी स्टेडियम की पिच की बात की जाए, तो यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है और यहाँ पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है. इस सीजन का हाईएस्ट स्कोर भी इसी मैदान पर देखने को मिला था. हैदराबाद ने अपने पहले ही मैच में 286 रन बना दिए थे. यहाँ पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर लगभग 165 है इसमें पिछले कुछ सालों में काफी वृद्धि देखने को मिली है. यहाँ पर दूसरे बल्लेबाजी करते हुए टीमें ज्यादा मैच जीती है उनके मैच जीतने के चांस 57 प्रतिशत है.
एवरेज स्कोर- 165
चेस करते हुए जीतने के चांस- 57 प्रतिशत
SRH vs MI: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 39 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 27 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये कम रहने वाली है जो कि लगभग 46 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है लेकिन हवा की रफ़्तार भी तेज होने वाली है.
SRH vs MI: टॉस प्रेडिक्शन
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान हो जाता है.
टॉस विनर- गेंदबाजी का फैसला
Head To Head Record
MI SRH
24 Matches 24
14 Won 10
10 Lost 14
SRH vs MI: पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 60 – 65 रन (हैदराबाद के लिए)
55 – 60 रन (मुंबई के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 100-105 (हैदराबाद का स्कोर)
95-100 (मुंबई का स्कोर)
(10-16) ओवर = 160-165 (हैदराबाद का स्कोर)
150-155 (मुंबई का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 225-235 (हैदराबाद पहले खेलेगी)
210-220 (मुंबई पहले खेलेगी)
मुंबई इंडिंयस के स्क्वॉड 2025
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर।
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड 2025
हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, स्मरण रविचंद्रन, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिन्दु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर- अश्वनी कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिनव मनोहर
SRH vs MI: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- अभिषेक शर्मा
30 Plus Runs- ट्रेविस हेड
30 Plus Runs- सूर्यकुमार यादव
Below 30 Runs- रोहित शर्मा
Below 30 Runs- ईशान किशन
Below 30 Runs- विल जैक्स
SRH vs MI: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- मिचेल सेंटनेर
2 या 2 Plus Wicket- पैट कमिंस
2 या 2 Plus Wicket- ज़ीशान अंसारी
Below 2 Wicket- जसप्रीत बुमराह
Below 2 Wicket- मोहमद शमी
Below 2 Wicket- हर्षल पटेल
SRH vs MI: इंजरी अपडेट
सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिन गेंदबाज एडम जेम्पा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है और उनकी जगह पर स्मरण रविचंद्रन को टीम में ऐड किया गया है.
मुंबई की टीम में कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है.
सनराइजर्स हैदराबाद के बेंच पर बैठे खिलाड़ी-
स्मरण रविचंद्रन, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिन्दु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, राहुल चाहर
मुंबई इंडियंस पर बैठे खिलाड़ी
कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर।
SRH vs MI MATCH PREDICTION
वहीँ अगर मैच प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो मुंबई की फॉर्म और उनकी टीम को देखते हुए इस मैच में उनके जीतने ज्यादा है. हैदराबाद की टीम अपने घर में अच्छा खेलती है और उनके बल्लेबाज इस फ्लैट विकेट पर बहुत रन बनाते है जिससे विपक्षी टीम गेम से बाहर हो जाती है लेकिन मुंबई के पास हर बेस कवर है इसलिए वो ये मैच जीत सकती है.