SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैदान में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपस में लड़ बैठे हैं। इस मैच के बीच ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड की लड़ाई हो गई है।
आपस में भिड़े ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल
दरअसल, मैच के 9वें ओवर में जब ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे तो ट्रेविस हेड में एक शॉट खेला, जो कि सीधा मैक्सवेल के पास गया। मैक्सवेल ने गेंद पकड़ के सीधे विकेटकीपर के पास थ्रो किया। यह गेंद बिल्कुल हेड के बगल से निकली, जिस पर हेड गुस्सा हो गए और वह मैक्सवेल को कुछ उल्टा बोलते सुनाई दिए। इसके बाद मैक्सवेल भी उनसे बहस करते नजर आए।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 12, 2025
लगातार दो छक्के जड़ चुके थे ट्रेविस हेड
मालूम हो कि 9वें ओवर में जब यह लड़ाई हुई उससे पहले ट्रेविस हेड ने ग्लेन मैक्सवेल को लगातार दो गेंद पर दो छक्के जड़े थे। अपने उस ओवर में मैक्सी ने कुल 14 रन खर्च थे। जब यह लड़ाई हुई तब हेड 49 के स्कोर पर थे और वह 66 रन पर आउट हो गए।
ट्रेविस हेड ने बनाए 66 रन
बताते चलें कि इस मैच में ट्रेविस हेड ने 37 गेंद में 66 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 3 छक्के जुड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 178 का रहा है। उनका कैच किसी और ने नहीं बल्कि मैक्सवेल ने ही पकड़ा है और उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं।
आज का यह अर्धशतक ट्रेविस हेड का इस आईपीएल सीजन का दूसरा अर्धशतक है। ट्रेविस हेड ने इस आईपीएल सीजन के अपने पहले ही मैच में दमदार 67 रन की पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद से लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे थे। हालांकि आज के मैच में वापस से एकदम दमदार पारी खेल उन्होंने अपना कॉन्फिडेंस हासिल कर लिया है और आने वाले मैचों में वह वापस से बवाल काटते नजर आएंगे।